ट्युशन आने वाली छात्राओं को भगा ले जाने वाला शिक्षक पकडाया, अब तक नौ युवती शिकार

कहते हैं कि वासना की कोई सीमा नहीं होती ऐसा ही कुछ एक लंपट शिक्षक में की करतूतों से साबित होता है यह लंपट शिक्षक अपने यहां पढ़ाई के लिए आने वाली छात्राओं को बहला-फुसलाकर भगा ले जाता और मनमानी करता था। एक नहीं दो नहीं बल्कि अब तक इसने ना युवतियों को भगाकर ले जाने का अपराध किया है।

8 भाषाओं भारी होने के साथ ही अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होने के कारण यह युवक लंपट शिक्षक छात्राओं को और महिलाओं को बहुत जल्दी फसा लेता था साथ ही इसे वशीकरण भी आता है जिसके चलते इसने कई युवतियों के साथ घिनौनी हरकतें की है लेकिन 1 दिन इसकी हरकत आखिर लोगों के सामने आ ही गई और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस लंपट शिक्षक को हरियाणा से धर दबोचा।

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के धवल त्रिवेदी नाम के लंपट शिक्षक को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने हिमाचल प्रदेश में से पकड़ लिया है। यह लंपट शिक्षक अपने यहां पढ़ाई करने के लिए आने वाले किशोरियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाता था। पढघरी की दो छात्राओं को भगाने के मामले में आजीवन कह दिया गया था।

पैरोल पर छूटने के बाद घर आया और चोटिला में एक किशोरी को भगा ले गया। चोटिला में स्पोकन इंग्लिश का क्लास और सरकारी नौकरी के लिए स्पर्धात्मक परीक्षाओं का क्लास शुरू किया था। वहां यह लडकी पढने आती थी। इस केस में युवती के व्यापारी पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

इस पर लड़की के पिता ने हाईकोर्ट में हेपियर्स कोपर्स की अर्जी की थी। जिसके चलते हाईकोर्ट ने पुलिस से जांच लेकर गांधीनगर की सीबीआई को दे दी। सीबीआई ने भी बहुत जांच की लेकिन इस शिक्षक की कोई जानकारी नहीं मिली। कुछ महीनों की जांच के बाद सीबीआई ने इस पर 5,00,000 इनाम घोषित किया।
यह लंपट शिक्षक अब तक नौ युवतियों को भोग बना चुका था यह देखते हुए देशभर के पुलिस से भी इसे पकड़ने के लिए गुहार लगाई गई थी। इस दौरान चोटिला से धवल त्रिवेदी के साथ भागकर गई लड़की ने किसी तरह इसके चंगुल से छूट कर 2 साल के बाद अपने बच्चे के साथ 5 जून को चोटिला आ पहुंची।

इसके बाद सीबीआई ने फिर से धवल त्रिवेदी को पकड़ने की कार्यवाही शुरू की। युवती से मिली जानकारी के आधार पर देश भर में पुलिस ने यह जानकारी अन्य पुलिस से साझा की थी। दिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली जानकारी के आधार पर उसे हिमाचल प्रदेश में से पकड़ लिया गया। वहां वह एक कारखाने में सिख बनकर सिक्योरिटी की नौकरी कर रहा था।

बताया जा रहा है कि यह लंपट लडकियों को मीठी मीठी बातें करता और प्यार में उम्र कोई मायने नहीं रखता ऐसी बाते कहता था। साथ ही भगाकर ले जाने के बाद 110 किलो का वजनदार यह शिक्षक उनके साथ मनमानी करता था।