आजकल के टीनेजर्स को पता नहीं मोबाइल की क्या धुन लगी है। कि घंटो भर मोबाईल उनके हाथ से छूटता ही नहीं। पढाई लिखाई भी साइड पर रहकर युवा वर्ग मोबाईल में पड़ा रहता है। कुछ कहो तो बुरा मान जाते हैं। ऐसी ही घटना शहर के अडाजण क्षेत्र में सामने आ रही है।
पुलिस के अनुसार अडाजण प्राइम मार्केट के नजदीक रहने वाली और सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही 14 वर्षीय किशोरी को बुधवार को माता ने मोबाइल फोन में ज्यादा समय बिताने के लिए फटकार लगाई थी। जिसको लेकर माता पुत्री में कहा-सुनी हो गई। इसके बाद दोपहर को 4:30 बजे किशोर मंदिर पर पुराने कपड़े देने जा रही हूं। ऐसा कहकर निकली थी और फिर घर नहीं लौटी। अपने साथ में मां का फोन भी ले गई थी।
मा ने बार बार फोन कर उसका संपर्क करने का प्रयास किया कभी फोन चालू तो कभी फोन बंद आ रहा था। कइसके बाद मा ने किसी अनहोनी की चिंता से पिता को फोन कर दिया। इसके बाद दौडे दौडे पिता घर आए। डर गए माता पिता की शिकायत आधार पर अडाजन पुलिस ने तुरंत ही अपनी टीम को किशोरी को ढूंढने के लिए काम पर लगा दिया।
किशोरी का फोन ट्रेस करने पर वह बार-बार सूरत रेल्वे स्टेशन बता रहा थी। अडाजण पुलिस की टीम तुरंत ही सूरत रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई और फोन ट्रैकिंग के आधार पर किशोरी को वेटिंग रूम में से ढूंढ निकाला। कई घंटों के बाद लापता किशोरी माता-पिता को मिलने से चैन की सांस ली। पुलिस ने किशोरी की काउन्सिलिंग की और माता पिता को भी समझाया।