अजब चोर: मंदिर में चोरी करने से पहले चोरों ने भगवान के पाँव छुए

चोरों का भी ईमान धर्म होता है। यह बात सूरत के ओलपाड में करने वाले आए चोरों ने साबित कर दी है। चोरी करने के पहले मंदिर में प्रवेश करने के साथ ही साईं बाबा को हाथ जोड़े पांव पड़े। उसके बाद जाकर साईं बाबा के मंदिर में ही 7000 रूपए की चोरी की। फिलहाल पुलिस ने इन चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और घटनास्थल पर कुछ ऐसे सबूत भी मिले हैं जिनके आधार पर यह चोर जल्दी ही पकड़े जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।


ओलपाड-सायन जाने वाले रोड पर सांधिएर गांव में साईं बाबा के मंदिर में कुछ अजनबी बुकानी धारी लोग 2:00 बजे रात के समय आए थे। चोरों ने मंदिर के कैंपस की दीवार कूदकर दरवाजे की हथकड़ी किसी औजार से तोड़ दिया और गणेश जी, हनुमान जी, गायत्री माता आदि देवी-देवताओं की मूर्ति मंदिर के कंपाउंड में रखी दानपेटी किसी तीक्ष्ण हथियार से तोड़ कर चोरी कर ली।

इसके बाद द्वारकामाई मंदिर में रखी दान पेटी तोड़ने का भी प्रयास किया था।इस दौरान लेकिन वह सफल नहीं रहे। सबेरे 6:00 बजे साईं मंदिर में आरती के लिए गए प्रमुख ट्रस्टी और साईं बाबा के भक्तों ने व्यक्त की और ऑफिस में जाकर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चेक किया जिसमें कि चोर चोरी करते नजर आ रहे हैं।

घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने एक रुमाल कब्जे में लिया है। इसके अलावा कुछ अन्य साधन भी मिले हैं। जिसके सहारे दरवाजे की कडी तो़डी गई थी।पुलिस जल्दी ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।