सूरतः मंत्र दीक्षा संग वीतराग पथ कार्यशाला संपन्न

बच्चों में सुसंस्कारों के बीजारोपण एवं आध्यात्म के भाव प्रबल हो इस हेतु तेरापंथ युवक परिषद् ने किया ‘मंत्र दीक्षा संग वीतराग पथ’ कार्यशाला का आयोजन

पूरे देश में ज्ञानशाला के हजारों बच्चे प्रतिवर्ष एक ही दिन ग्रहण करते हैं मंत्र दीक्षाअखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद्, सुरत ने मंत्र दीक्षा संग वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन किया।

आचार्य महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि उदित कुमार जी ठाणा 4 के सान्निध्य में कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 120 बच्चों ने नमस्कार महामंत्र के सामूहिक संगान के साथ मंत्र दीक्षा ग्रहण की। मुनिश्री उदित कुमार जी ने अपने प्रभावी प्रवचन में मंत्र दीक्षा को महत्वपूर्ण उपक्रम बताते हुए ज्ञानशाला के बच्चों को देव,गुरु और धर्म के विषय में जानकारी दी।साथ ही अभातेयुप ने बच्चो में आध्यात्मिकता के भावो का जागरण हो उस उद्देश्य को ध्यान में रख कर वीतराग पथ कार्यशाला को साथ में जोड़ा।


परिषद् के अध्यक्ष अमित सेठिया ने बताया की हम मंत्र दीक्षा के माध्यम से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की 354 शाखाएं पूरे देश मे प्रतिवर्ष समाज के छोटे छोटे बच्चों में जैन धर्म, तेरापंथ धर्म आदि आध्यात्मिक संस्कारो के सिंचन का कार्य करती है।इस वर्ष भी अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा के नेतृत्व में पूरे देश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत ने बताया की बच्चों में सुसंस्कार एवं संघ व संघपति के प्रति प्रगाढ़ श्रद्धा जागृत होती रहे इस हेतु मंत्र दीक्षा का कार्यक्रम प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। परिषद् मंत्री अभिनंदन गादिया ने बताया वीतराग पथ कार्यशाला में ज्ञानशाला के बच्चो द्वारा प्रेरणादाई नाट्य प्रस्तुति की गई जिसमे बताया गया की आचार्य श्री महाश्रमण जी ने किससे प्रेरित होकर एवं कैसे वैराग्य भाव को पुष्ट करते हुए दीक्षा ग्रहण की। समाज के छोटे छोटे बच्चों में आध्यात्मिक विकास हेतु हमारी संस्था समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करती रहती है। यह जानकारी परिषद मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ ने दी।

महावीर जयंती की उपलक्ष में महावीर ज्ञानामृतम कार्यक्रम का आयोजन!

तेरापंथ महिला मंडल,सूरत की ओर से दिनांक 13 अप्रैल 2022 को साध्वी सम्यक प्रभा के सानिध्य में महावीर जयंती की उपलक्ष में महावीर ज्ञानामृतम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता की शुरुआत महिला मंडल की बहनों के मंगलाचरण के द्वारा हुई।अध्यक्षा राखी बैद ने सबका स्वागत किया। तत्पश्चात साध्वी सम्यक प्रभाजीने प्रेरणा पाथेय प्रदान किया।


प्रतियोगिता में गीत ,प्रश्न उत्तर व किस्से कहानियां के अलग-अलग राउंड थे यह प्रतियोगिता बहुत ही रोचक थी। इस प्रतियोगिता में जज अ.भा.ते.म.मं के महामंत्री श्रीमती मधु देरासरिया और पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सरोज जी बांठिया थे। लगभग 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अहिंसा सत्य अस्तेय ब्रह्मचर्य अपरिग्रह इस प्रकार के 5 ग्रुप बने ।


प्रथम क्रमांक _ अस्तेय
द्वितीय क्रमांक_ अपरिग्रह
तृतीय क्रमांक _ब्रम्हचर्य पर रहे।
अ.भा.ते.म.मं के राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्रस्टी कनक बरमेचा ने भी अपने विचार रखे। इस रोचक प्रतियोगिता का संयोजन ज्योति पटावरी और अंजू जी बेताला ने किया ।आभार मंत्री सीमा भोगर ने किया। कार्यक्रम में बहनों की अच्छी उपस्थिति रही।