गुजरात सरकार ने आत्मनिर्भर पैकेज मे कपड़ा उद्यमियों को दी राहत!

गुजरात सरकार की ओर से कोरोना के दौरान बुरे दौर से गुजर रहे गुजरात के लोगों, किसानों, टेक्सटाइल और एमएसएमई सेक्टर के लिए राज्य सरकार ने 14000 करोड का आत्मनिर्भर पैकेज घोषित किया है। इस पैकेज में कई कई उद्योगों के साथ सूरत के टेक्सटाइल उद्योग के लिए भी छूट दी गई है ।सूरत के टैक्सटाइल इंडस्ट्री ने इसकी सराहना की है।

साउथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर एसोसिएशन के प्रमुख जीतू खारिया ने बताया कि गुजरात सरकार के इस कदम से उद्योगों को बूस्ट मिलेगा। औद्योगिक गतिविधियों को तेज करने के लिए 768 करोड रुपए की कैपिटल और ब्याज सब्सिडी चुकाने को कहा गया है।

गुजरात सरकार की ओर से सूरत और अहमदाबाद टैक्सटाइल इंडस्ट्री को 450 करोड रूपए की सब्सिडी जुलाई तक दी जाएगी। इससे इंडस्ट्री को पुनः खड़े होने में मदद मिलेगी। इसके उपरांत छोटे छोटे उद्यमी को वाजपेयी बैंकेबल योजना से 190 करोड़ की सब्सिडी देने की बात कही गई है।


उद्यमी मयूर गोल वाला ने बताया कि पेंडिंग सब्सिडी रिलीज करने की घोषणा अच्छी है। सरकार की ओर से यह कदम उठाने के कारण विभिन्न को बहुत लाभ होगा इसके अलावा बिजली के एलटी बिजली कनेक्शन वालों कोएलटी बिजली कनेक्शन वालों को और मई महीने में फिक्सड चार्ज में से मुक्ति दी गई है।

नोटिफाइड जीआईडीसी के विलंबित टेक्स्ट के ब्याज पर 50% की सब्सिडी दी गई है। इसके लिए सरकार ने ₹95 करोड़ की घोषणा की है जोकि इंडस्ट्री को राहत देगी।