कपड़ा व्यापारी के यहां लेसपट्टी के लिए आनेवाली 25 साल की युवती ने की….

कपड़ा व्यापारी के यहां लेस पट्टी का काम लेने के लिए आने वाली 25 साल की युवती को बहला-फुसलाकर कपड़ा व्यापारी ने बलात्कार किया और उसके साथ के निजी फोटो अपने दोस्तों को वायरल कर दिया।

इसके बाद उसके दोस्तों ने भी इस युवती के साथ गंदी हरकतें शुरू कर दी। आखिरकार त्रस्त होकर युवती ने तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने पहले कपड़ा व्यापारी को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने उसके दोस्तों में से एक दोस्त रमेश प्रजापति को गिरफ्तार किया है।


मिली जानकारी के अनुसार खोलवाड़ लसकाणा रोड पर अमृत कुंज रेजिडेंसी में रहने वाले सागर वेलजीभाई गजेरा की वराछा में कपड़े की होलसेल की दुकान चलाते हैं। उनके यहां बीते दिनों लेस पट्टी का काम लेने के लिए 25 साल की कुंवारी यूवती आती थी। इस युवती को सागर ने मीठी-मीठी बातें कर सपने दिखाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।

बाद में इस युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और कुछ वीडियो भी बनाए। यह वीडियो उन्होंने अपने दो मित्रों को भी भेज दिए। कुछ दिनों के बाद दोनों के बीच किसी मामले पर खराब हो जाने से सागर ने अपने दोस्त जैस्मिन बोडा और रमेश वेलजी घोघारी को भी यह वीडियो भेज दिए।

इसके बाद जैस्मिन और रमेश भी इस महिला को कामरेज के एक फार्म हाउस पर ले गए और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ गंदी हरकतें की। अंत में ऊब कर इस महिला ने तीनों के खिलाफ वराछा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने पहले सागर गजेरा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों मित्रों में से एक रमेश घोघारी को भी पकड़ा, हालांकि हाईकोर्ट में से अग्रिम जमानत लेकर रमेश हाजिर हुआ था इसलिए उसे छोड़ दिया गया।

(फोटो प्रतीकात्मक है)

कपड़ा व्यापारी से दोस्ती, प्यार के बाद बलात्कार की शिकायत करने वाली युवती गिरफ्तार

अमीर लोगों को प्यार के जाल में फंसाने के बाद शारीरिक संबंध बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए रखने वाली महिला को चौक बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस महिला के खिलाफ वेड रोड क्षेत्र के एक कपड़ा उद्यमी ने शिकायत दर्ज करवाई थी।


मिली जानकारी के अनुसार धनवान और शादीशुदा लोगों को ढूंढ कर सोशल मीडिया पर उनसे दोस्ती बनाने के बाद प्रेम का जाल फैलाकर शारीरिक संबंध बना कर ब्लैक मेल करने वाली कृपा कनुभाई डोबरिया नाम की महिला के खिलाफ बेड रोड क्षेत्र में रहने वाले एक कपड़ा उद्यमी ने शिकायत दर्ज करवाई थी।

कपड़ा उद्यमी ने बताया कि सरथाना के कविता रो हाउस में रहने वाली कृपा ने फेसबुक पर उससे दोस्ती करने के बाद रोज चैटिंग करती थी और उसे होटल में बुलाकर प्यार का वास्ता देकर शारीरिक संबंध बनाया। बाद में कृपा से 1000000 रुपए मांगने लगी।नहीं देने पर घरवालों को सब कुछ बता देने का धमकी देने लगी।

कृपा ने यह भी कहा कि अगर पुलिस ने बताया तो महिला मंडल को कपड़ा उद्यमी के घर पर जाकर उसकी बदनामी कर देगी। इसके बाद भी जब युवक ने रूपए नहीं दिए तो कृपा ने कामरेज पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करवा दी।

जैसे तैसे कर कपड़ा उद्यमी हाईकोर्ट से स्टे आर्डर लेकर आया और उसने चौक बाजार पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। 15 दिन के बाद चौक बाजार पुलिस ने मंगलवार को बुधवार को इस महिला को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले भी इसी तरह दो लोगों को टक्कर 3000000 और ₹600000 वसूल किए हैं।