सूरत।कपड़ा मार्केट में सक्रिय संघठन टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड द्वारा कोरोना काल मे अविरत सामाजिक कार्य किये जा रहे है। पिछले लोकडाउन से ही संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन किट का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा संस्था द्वारा मास्क तथा सेनेटाइजर का वितरण भी किया जाता रहा है। टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड चिन्हित परिवारों को पूरे महीने महीने का राशन तथा अन्य रोजमर्रा जरूरत का सामान प्रदत्त करती है।
सोमवार को निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड द्वारा नींबू पानी का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले वर्ष तथा इस साल संस्थाओं द्वारा नींबू पानी, शरबत के स्टाल नही लगाए गए।
इस परंपरा को बनाये रखने के लिए टेक्सटाईल युवा ब्रिगेड के संस्थापक राजू तातेड़ ने प्रस्ताव रखा तथा संस्था द्वारा गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी मोमाई कॉम्प्लेक्स के सामने नींबू पानी का वितरण किया गया। इस कार्य मे संस्था के संस्थापक राजू तातेड़, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सेठिया, कपिल टावरी, युवराज गोलेच्छा, जयपाल, आनन्दराज परिहार, महेश गांधी का सक्रिय सहयोग रहा।