वेसू क्षेत्र के कपड़ा व्यापारी की पुत्री का फ़ेसबुक अकाउंट हैक कर गंदे गंदे मैसेज करने वाले पचास साल के सीए को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार वेसू क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी १८ साल की लड़की का फ़ेसबुक अकाउन्ट अक्टूबर महीने में किसी ने हैक कर उसके परीचितों को हैक कर लोगों को गंदे गंदे मैसेज करने लगा।इस बारे में व्यापारी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी।
जाँच के दौरान पुलिस ने भावनगर के आताभाई चौक पर सुरम्य पार्क में रहने वाले पचास वर्षीय सीए केयूर अनंतराय पारेख को गिरफ्तार कर लिया। केयूर ने लड़की का फ़ेसबुक अकाउंट हैक कर मैसेज कर रहा था। गिरफ्तार सीए के परिवारजनों ने बताया कि उसकी पत्नी कुछ दिन पहले मर गई है इसके बाद से डॉक्टर का मानसिक संतुलन थोड़ा बिगड़ सा गया है।
व्यापारी के घर पर चोरी
परवटपाटिया क्षेत्र के सिटी पेलेस सोसाइटी में रहने वाले कपड़ा मार्केट के व्यापारी का परिवार सोता रहा और कुछ चोर घर में घुसकर १.८४ लाख रूपए का माल सामान चोरी कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार रिंगरोड पर हरिओम मार्केट के दिव्या फ़ैब्रिक के कपड़ा व्यापारी श्यामसुन्दर घिसालाल काबरा परवटपाटिया के सिटीपैलेस सोसायटी में घर है। वह दो दिन पहले रात के समय परिवार के साथ सो रहे थे उस दौरान बाल्कनी खुली थी।
वहाँ से चोर घुसकर बैडरूम की तिजोरी में से सोने चाँदी की ज्वैलरी तथा व्यापारी के पर्स से पाँच हज़ार नक़द मिलाकर १.८४ रूपए का कुल मालसामान ले उड़े। साथ में ही जाते जाते पार्किंग में से ह्युनडइ आई-१० कार भी चोरी कर ले उड़े।
घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जाँच शुरू की है।