तांत्रिक कहता था तुम जलती हुई मोमबत्ती से नजर मत हटाना और…

शहर सूरत के रानीतालाब क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम महिला ने पति पर जादू टोना करवाने और तीन तल्लाक देने के मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। 

प्रतीकात्मक फ़ोटो है

मिली जानकारी के अनुसार बेगमपुरा के मृगवाने टेकरा में रहने वाली तनवीर बानो की शादी 2017 में रानी तालाब में नूर पैलेस में रहने वाले जाबिर मोहम्मद जुबेर नालबंद के साथ हुई थी। तनवीर बानुं की पहली पुत्री हुई थी। इसके कारण ससुराल वाले नाराज थे। वह दहेज के लिए विवाहिता को परेशान करते थे। साथ ही दहेज में दुकान और फ्लैट मांग की मांग कर रहे थे।

इतना ही नहीं तांत्रिक विद्या करने के लिए ससुराल वाले तनवीर बानो को सगरामपुरा में किसी तांत्रिक के पास भी ले जाते थे। इस बीच झगड़ा बढ़ जाने से उन्होंने तनवीर बानो को अपने मायके वापस भेज दिया था। ईद के दिन ससुराल वाले मान जाएंगे ऐसी उम्मीद के साथ तनवीर बानो अपनी बेटी तथा अन्य परिवार जनों के साथ ससुराल गई थी लेकिन ससुराल वाले इसके बाद भी फ्लैट की डिमांड पर अड़े हुए थे। आवेग में आकर जावेद ने फ्लैट मिलेगा तभी रखूंगा ऐसा कहकर तीन बार तलाक तलाक तलाक कह दिया।


तनवीर बानो ने हिम्मत करके अपने पति के खिलाफ मुस्लिम वूमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट ऑन मैरिज एक्ट 2019 के अंतर्गत मामला दर्ज करवाया है। तनवीर बानो ने बताया कि जब उसे सगरामपुरा में किसी तांत्रिक के यहां ले जाते थे तब तांत्रिक मोमबत्ती जलाकर लगातार उसके सामने देखने को कहता था और यदि आंखें बंद हो जाए तो एक रूम में बंद करके पिटाई की जाती थी। पुलिस में सभी मामले दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी है।