केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय की ओर से 15 फरवरी से पूरे देश में टोलनाके पर सभी वाहनों के लिए फास्टैग को जरूरी कर दिया गया है। अब वाहनों को टोल सिर्फ फास्टैग से ही देना होगा अगर आपने वाहन में इसे नहीं लगाया तो 15 फरवरी की रात से टोल पर डबल चार्ज देना होगा सरकार ने पहले इसकी डेडलाइन 1 जनवरी 2021 रखी थी। बाद में इसे बढ़ाकर 15 फरवरी तक किया गया है।
देश के कई हिस्सो में फास्टैग का विरोध किया जा रहा है। गुजरात के सूरत में टोलनाका प्रबंधन ने विरोध की आशंका ते चलते पुलिस बुला ली है। एनएचएआई ने अब टोल प्लाजा पर 24 घंटे फास्टैग की बिक्री की शुरुआत की है। एनएचएआई के निर्देश पर प्लाजा में इंडियन हाईवेज मैनेजमेन्ट कंपनी फास्टैग काउंटर खोल दिए हैं।
अगर किसी वाहन का फास्टैग रिचार्ज नहीं है तो चालक टोल पर इसे रिचार्ज भी करा पाएंगे। कई लोगों को लगता था कि संभवत: कोरोना की परिस्थति को देखते हुए सरकार की ओर से समय बढा दिया जाए लेकिन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि फास्टैग के की समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि वाहन मालिकों को तुरंत इस ई-भुगतान सुविधा को मान लेना चाहिए।गडकरी ने नागपुर हवाईअड्डे पर फास्टैग को लेकर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि सरकार ने फास्टैग पंजीकरण की समयसीमा को दो-तीन बार बढ़ाया है और अब इसे आगे नहीं बढ़ाया जायेगा. अब हर किसी को तुरंत फास्टैग खरीदना चाहिये.