ट्रैफिक ब्रिगेड की ओर से बाइक चालकों को परेशान कराने करने का एक वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सूरत के सहारा दरवाजा क्षेत्र का है। जिसमें की ट्राफिक ब्रिगेड का जवान अपने आप को कोई बड़े ऑफिसर से कम नहीं समझ रहा।
उसने वाहन चालक को रोका उसके पास से एक गाड़ी के कागज, मास्क सहित के वस्तुओं की मांग की और बाद में वाहन चालक से पैसा मांगा लेकिन वाहन चालक ने पैसे देने से इंकार कर दिया तब टीआरबी जवान ने उसे जबरदस्ती गाड़ी से धक्का मार के नीचे उतार दिया और गाड़ी कब्जे में ले ली। इस तरह का वीडियो वायरल हो रहा है।
हालाकि आवाज नहीं सुनाई दे रही लेकिन यह कयास लगाया जा रहा है कि उनके बीच यही चर्चा चल रही थी। बताया जा रहा है कि टीआरबी जवानों को गाड़ी से चाबी निकालने की छूट नहीं दी गई है लेकिन इसके बावजूद टीआरबी जवान बार-बार इस तरह बाइक चालकों को परेशान करते हैं कई बार तो पुलिस के उच्चाधिकारियों ने टीआरबी जवानों को इन कारणों से सस्पेंड भी किया है।लेकिन इसके बावजूद पीआरबी के जवान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
यह वीडियो शहर में तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में बड़ी देर तक बाइक चालक ट्राफिक ब्रिगेड के जवान से विनती करते हुए नजर आ रहा है। उसने अपने पर्स खोल कर दिखाया लेकिन ट्राफिक ब्रिगेड का जवान अपनी बात पर अड़ा रहा और उसने बाइक से चाबी निकाल ली। चर्चा है कि यह वीडियो सूरत का ही है जिसमें की ट्राफिक ब्रिगेड अपनी मनमानी चला रहा है।