ट्रैफ़िक ब्रिगेड के जवान को फिर ग़ुस्सा आया, एमबीबीएस के विद्यार्थियों को धो डाला


सूरत में ट्रैफ़िक की समस्या कम करने के लिए प्रशासन की ओर से टीआरबी जवानों की भर्ती की गई है। लेकिन टीआरबी जवान आए दिनों के किसी विवाद में ही रहते हैं।

शुक्रवार की रात टीआरबी के जवानो ने मजूरा गेट क्षेत्र में सिविल हॉस्पिटल में MBBS का अभ्यास करने वाले दो विद्यार्थियों से माचिस माँगी । माचिस नहीं मिलने पर दोनो विद्यार्थियों के साथ गाली गलौज की और उनकी पिटाई कर दी।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूलतः राजस्थान के निवासी और सूरत मजूरा गेट क्षेत्र स्थित गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज में MBBS के तहत दूसरे साल में पढ़ाई करने वाले रवि कुमार जगदीश नारायण मीणा आगामी दिनों में परीक्षा होने के कारण फ़ाइनल ईयर में अभ्यास कर रहे अंकित बडगुजर के साथ परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

गत रात पढ़ते पढ़ते अचानक उनकी चाय पीने की इच्छा होने से वह वह 1 बजे रात के क़रीब अंकित की बाइक पर रोकड़िया हनुमान मंदिर के बाद चाय पीने गए थे।

उस समय वहाँ पर टीआरबी के जवान गणेश और अन्य 2 लोग उपस्थित थे। गणेश ने अंकित से माचिस माँगा। अंकित ने कहा कि दे रहा हूँ। इस दौरान गणेश अचानक आक्रोशित हो गया और माचिस छीन ली और मारपीट की बाद में गाली भी देने लगा। कुछ देर के बाद गणेश के साथ उपस्थित दो लोगों ने रवि कुमार और उसके दोस्त की बुरी तरह से पिटाई कर दी।

इस दौरान गणेश ने पहने हाथ का कडा आशिष के सिर में लगने से खीन बहने लगा। गणेश और उसके दोस्तों ने जान से मार डालने की भी धमकी दी। इस घटना के ख़िलाफ़ रवि और उसके दोस्त ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।