उदयपुर में एक युवक शादी के छ दिन पहले ही घायल हो जाने के कारण शादी कैन्सिल होने वाली थी. लेकिन युवक ने शादी करने का मन बना लिया था। फिर क्या था? एम्बुलेंस और फिर स्ट्रेचर पर ही दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा। पांव में प्लास्टर लगा देखकर बाराती भी आश्चर्यचकित थे।
मिली जानकारी के अनुसार सामूहिक सम्मेलन में 6 जोड़ों का विवाह होना था, सारी तैयारियां हो चुकी थी और सब कुछ व्यवस्थित चल रहा था कि अचानक दो दूल्हों का एक्सीडेंट हो गए। ऐसे में एक दूल्हा हादसे के बावजूद भी शादी करने पहुंचा। हालाकि दूसरा दुल्ही नही आया। बीते सप्ताह मंगलवार को शि हिरणमगरी के निजी रिसोर्ट में हो रहे आयोजन में एंबुलेंस से दूल्हे को लाया गया। फिर स्ट्रेचर पर स्टेज तक पहुंचाया।
राहुल कटारिया 5 दिन पहले डुूगरपुर से उदयपुर जाते वक्त घायल हो गए थे।दोनो पांव में ज्यादा चोट होने से टूट गए थे। चोट ज्यादा होने के कारण अस्पताल में दाखिल कया गया। इस चोट से परिवार और दुल्हन रितिका भी परेशान थी। इसके बाद राहुल और रितिका ने पहले से तय मुहूर्त में शिवरात्रि के दिन ही शादी का फैसला किया। हालाकि परिवार वालो ने बहुते समझाया लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ।
दूल्हे राहुल कटारिया ने बताया कि हादसे के बाद सभी परेशान थे।एक ओर शादी और दूसरी ओर उपचार, ऐसे में अहमदाबाद में आपरेशन हुआ। उसके बाद वहीं भर्ती रहा। शादी को लेकर मेरा मन पूरी तरह क्लियर था। चाहे कुछ भी हो जाए, मुझे शादी कर इस रिश्ते को जीवन भर निभाना था। इस फैसले में रितिका ने भी साथ दिया। दोनो ने एक दूसरे की भावना को समझते हुए शादी तय मुहूर्त पर ही की।