सूरत
गुजरात में सूरत के उधना क्षेत्र से लॉकडाउन के दौरान चोरी की एक घटना ने सबका ध्यान खींचा है। चोरों ने एक दुकान पर हाथ साफ करते हुए वहां से ₹162000 की अंडरवियर और बनियान चोरी कर गए। पुलिस मे मामला दर्ज कर इन अजीबोग़रीब चोरों की जाँच। की है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के मदद से चोरों की जांच शुरू की है। मिली जानकारी के अनुसार उधना के रोड नंबर 3 पर धरती नमकीन के सामने शिव प्लाजा अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 104 में रहने वाले कालूराम प्रजापति की अपार्टमेंट के नीचे ही सांवरिया होजयरी नाम की कपड़े की दुकान है। इसमें वह रेडीमेड गारमेंट अंडरवियर और बनियान आदि बेचते हैं।
लोकडाउन के कारण पिछले कई दिनों से कालूराम की दुकान बंद थी। ऐसे में चोरों ने मौके का लाभ उठाते हुए 16 से 17 मई के दौरान दुकान का शटर उठाकर उसमें से ₹162000 के अंडरवियर और बनियान के दो सौ बॉक्स चोरी कर फरार हो गए। इसमें कई ब्रांडेड कपड़े भी मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि इस तरह की अंडरवियर बनियान की घटना सामने आते ही पुलिस भी आश्चर्य में है।
फिलहाल तो पुलिस ने अंडरवियर और बनियान चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास रेडीमेड गारमेन्ट्स की अन्य दुकानें भी है लेकिन चोरों ने अंडरवियर और बनियाम की दुकान को ही क्यों निशाना बनाया यह अभी तक कोई नही समझ पा रहा।
पुलिस ने पिछले रिकॉर्ड के आधार पर कुछ संदेहास्पद लोगों से भी पूछताछ करना शुरू कर दी है।