कार का हप्ता चुकाने के लिए दो सहेलियाँ बेचने लगी शराब, गिरफ्तार

वलसाड के समीप नेशलन हाईवे नंबर 48 पर पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान एक कार में से 31200 रुपए की शराब ले जा रही अमदाबाद और जामनगर की दो महिलाएं पकड़ी गई।

जांच के दौरान पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह फोटोग्राफी का व्यवसाय करती हैं लेकिन लॉकडाउन के दिनों में फोटोग्राफी का व्यवसाय ठप हो जाने के कारण इन दोनों सहेलियों ने गाड़ी का हफ्ता भरने तथा आर्थिक संकट से बचने के लिए शराब का व्यापार शुरू कर दिया था।


 मिली जानकारी के अनुसार वलसाड एलसीबी ने सोमवार की रात पूर्व सूचना के आधार पर अतुल के नजदीक हाईवे पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई। इस कार में दो महिलाएं बैठी थी लेकिन, गाड़ी के बारे में पहले से जानकारी होने के कारण पुलिस ने इस गाड़ी की पूरी जांच की। इसमें से 216 बोतल शराब मिली जिसकी कीमत 31200 रुपए थी।

कार में सवार हेतल राजेंद्र भट्ट जो कि अहमदाबाद के नारणपुरा में लकी अपार्टमेंट में रहती है और आरती ईश्वर भाई गोस्वामी जो कि जामनगर में महादेव मंदिर के पास रहती है उनको गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान उन्होंने बताया कि हेतल अहमदाबाद में फोटोग्राफी का व्यवसाय करती है और आरती कुछ दिनों से उसके साथ ही रहती थी। लॉकडाउन के दौरान फोटोग्राफी का व्यवसाय बंद हो जाने से वह आर्थिक तंगी में आ गए थे।

घर की जरूरत और कार का हफ्ता चुकाना मुश्किल हो रहा था। इसलिए उन्होंने महाराष्ट्र  से लाकर अहमदाबाद में बेचने का प्लान बनाया था। पुलिस ने उनकी बातें सुनकर पहले तो विश्वास नहीं किया लेकिन बाद में सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने उनकी बात मान ली। फिलहाल पुलिस में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।