कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में कई लोगों की जान ले ली। कई माताओं की गोद उजड गई। कई सुहागिनों का सिंदूर उजड गया। ऐसे ही न जाने कितने रिश्तों को अपनों से दूर कर दिया। यूपी से भी एक ऐसी ही दर्दनाक जानकारी सामने आ रही है। इसमें पति की मौत के बाद पत्नी ने भी दो बेटियों को निसहाय छोड़ आत्महत्या कर ली।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में रविवार सुबह शहर के कोतवाली नगर के पंजाबी कॉलोनी मोहल्ले में एक महिला ने खुद को आग लगा ली और छत से कूदकर जान दे दी। अपने पति की मौत का शोक को सहन न कर पाने के कारण पत्नी ने यह कठोर कदम उठाया। आनन-फानन में स्थानीय लोग महिला को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महिला के पति की एक माह पहले कोरोना के कारण डिप्रेशन से मौत हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर की पंजाबी कॉलोनी निवासी बलविंदर उर्फ रोजी बग्गा ने सुबह खुद को आग लगा ली थी. आग की लपटों में घिरी वह घर की छत पर कूद गई। इस भयानक मंजर को देख स्थानीय लोग जमा हो गए और किसी तरह आग पर काबू पाया और महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिला अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दिवंगत बलविंदर उर्फ बग्गा के पति अमरजीत बग्गा अपने वैवाहिक जीवन में काफी खुश थे। लेकिन अमरजीत अप्रैल में कोरो महामारी की चपेट में आ गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद रोजी बग्गा डिप्रेशन में चली गईं।