चुनाव में जीतने की खबर सुन दुल्हन मंडप ने ही नाचने लगी, पहुंची सर्टिफिकेट लेने

शादी करना हर एक लड़की के जीवन का एक खुशी का दिन होता है। हालांकि उत्तर प्रदेश के रामपुर में से एक रामपुर के रहने वाली एक युवती ने खुद अपनी ही शादी बीच में रुकवा दी। दरअसल यह महिला पंचायत के उत्तरप्रदेश में हाल में ही गांवों में चुनाव के परिणाम घोषित हुए। कोई जीता तो कोई हारा, लोगो ने अलग,अलग ढंग से अपने जीत का जश्न किया। हालाकि एक महिला ने सबसे अनोखे ढंग से मनाया। उसको शादी के दिन दोहरी खुशी का समाचार मिली। चुनाव में बीडीसी के सदस्य के तौर पर चुनाव जीतने की खबर मिलते ही बीच शादी में मंडप छोडकर मतगणना की जगह पर अपना सर्टिफिकेट लेने पहुंच गई।

काल्पनिक फोटो


उत्तर प्रदेश के रामपुर के मिलक तहसील में हो रही शादी के मंडप में दुल्हा दुल्हन बैठे थे। दुल्हन पूनम अपनी शादी की सभी विधि पूर्ण कर रही थी। इसी बीच उसे मालूम चला कि पंचायत चुनाव में उसकी जीत हुई है। यह सुनते ही वह ससुराल वासों के सामने खुशी से नाचने लगी और शादी की सभी रस्मों को बीच में ही रोक कर अपना सर्टिफिकेट लेने पहुंच गई।

जब पूनम मतगणना केंद्र पर पहुंची तो उसे देखकर सभी लोग हैरान होने लगे। पर जब लोगों को पता चला तो वह भी पूनम की किस्मत को दाद देने लगे। पूनम ने पंचायत के चुनाव में 601 मत हासिल किए, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी को 31 वोट कम मिले थे। इस तरह से पूनम की खुशी दोगुनी हो गई।