उत्तरप्रदेश में मृत सैनिक ससुर की पत्नी बनकर पेन्शन पाने वाली पुत्रवधु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के सिंदौस गाँव में रहने वाले तथा राजपूत रेजीमेंट के फतेहगढ़ यूनिट के सैनिक गंगाराम सिंह राजावात की साल 1985 में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी। उनकी पत्नी की मौत उनसे पहले ही हो चुकी थी। उनका पुत्र अमोल सिंह और पुत्रवधू विद्यावती परिवार के साथ गाँव में रहती है। जो कि पेन्शन पाने के लिए गंगाराम की मौत के बाद उसने डॉकयुमेंट में छेड़छाड़ कर गंगाराम की पत्नी शकुंतला बन गई।
पुत्रवधू ने लगभग 20 साल से अधिक समय तक शकुंतला के नाम पर पेंशन लेती रही। इस बात पर एक फौजी को शंका गई। तो उसने सैनिक कल्याण बोर्ड में इसकी शिकायत की। बोर्ड ने इस मामले में हाइकोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद कोर्ट ने महिला को कोर्ट में हाजिर होने की नोटिस भेजी, पुलिस जब उसके घर पहुंची तो महिला अपने घर से भागने लगी लेकिन वह पुलिस के हाथों में आ गई।
शुक्रवार को हाइकोर्ट में हाजिर किए जाने के बाद कोर्ट ने उसे 22 मार्च को फिर से बुलाने का हुकम दिया। तब तक कोर्ट ने इटावा के नारी निकेतन में महिला को रखने का आदेश दिया है।