व्यापारी के बेटे ने बलात्कार की कोशिश में युवती को 10वीं मंजिल से फेंका


यूपी के कानपुर से एक बड़ी ही क्रूरतापूर्ण घटना सामने आ रही है। एक 19 वर्षीय युवती की दसवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने व्यापारी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम सात बजे कानपुर शहर के गुलमोहर अपार्टमेंट के नीचे 19 वर्षीय युवती की लाश गिरी थी.

युवती दसवीं मंजिल पर रहने वाले व्यापारी के बेटे के यहां प्राइवेट सेक्रेटरी के तौर पर दो दिन पहले नौकरी करने आई थी. व्यापारी का बेटा तलाकशुदा है। उसने मौत की सच्चाई को छुपाने का प्रयास किया और बताया कि युवती ने बिल्डिंग से कूदकर ख़ुदकुशी की है। जबकि मृतका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

इस मामले के बाद पुलिस ने रात में ही आरोपी को उसके पिता के घर से गिरफ्तार कर लिया. अगले दिन बुधवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने मृतका का पोस्टमॉर्टम किया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बलात्कार की स्पष्ट पुष्टि न होने के चलते, उसकी स्लाइड बनाकर जांच को भेजी गई. जिसके मुताबिक़ मृतका के निजी अंगों में चोट के निशान मिले. हाथों में सिगरेट से जलाने जैसे निशान भी पाए गए. हाथ-पैर और सिर की हड्डियां टूटी हुई थीं.पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी, जब वह इसमें सफल नहीं हुआ, तो उसने युवती को दसवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया.

यूपी के काकोरी से अलक़ायदा के दो आतंकी पकडाए!

यूपी एंटी टेरेरिस्ट स्कवॉड ने रविवार को लखनऊ में काकोरी (Kakori) से अलकायदा के दो आतंकवादियो को गिरफ्तार किया है.आतंकियों के कब्‍जे से विस्‍फोटक भी मिला है. जम्मू-कश्मीर की आतंकी घटना से भी सम्बंध की आशंका हैं


मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर युपी पुलिस और एटीएस की टीम ने दुबग्गा चौराहे के पास एक घर मे ऑपरेशन शुरू किया है।एटीएस की टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है. मामले में एक को हिरासत में लिया गया है.एटीएस ने मलिहाबाद निवासी शाहिद के गैराज पर छापा मारा है. घर के अंदर वसीम नाम का युवक मौजूद है..इसी मकान में मोटर गैराज है जहां से दो जिन्दा प्रेशर कुकर बम बरामद हुए हैं.बम बनाने की 6 से 7 किलो सामग्री भी ज़ब्त की गई।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को यूपी ATS ने एक संदिग्ध को छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. इसके आधार पर रविवार सुबह फिर ATS ने दुबग्गा में सिराज, रियाज और शाहिद उर्फ गुड्डू के घर पर छापा मार शाहिद उर्फ गुड्डू और वसीम को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की. इसके बाद ATS वसीम नाम के युवक गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

शाहिद अपने परिवार के साथ दुबग्गा की सीता विहार कॉलोनी में रहता है. बताया गया कि उसने पांच मकान किराए पर दिया है।

यूपी: हाईवे पर छात्रा से 6 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया!!

rape


उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक छात्रा ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। छात्रा अपने दो दोस्तों के साथ स्कूटी पर घूमने गई थी। उसे हाईवे के किनारे 6 युवकों ने घेर लिया। उन्होंने छात्र के दोनों दोस्तों पर भी हमला किया।फिर चाकू की धार पर सभी 6 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।


घटना बरेली में सिटी बाइपास के पास लिंक रोड पर भगवानपुर घिमिरे गांव के पास सूखी नहर में 31 मई को हुई थी। घटना के बाद दोपहर पांच बजे लोक लाज के डर से लड़की चुप रही। उसने घर पर किसी को बताया भी नहीं। लेकिन जब उनकी तबीयत खराब हुई तो उन्होंने अपनी बड़ी बहन को सारी बात बताई। इसके बाद लड़की अपने परिवार के साथ इज्जतनगर थाने गई और शनिवार को शिकायत दर्ज कराई।

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह 31 मई को दोपहर करीब तीन बजे अपने दो दोस्तों के साथ स्कूटी पर निकली थी। हाइवे पर भगवानपुर घिमिरे गांव के पास एक नहर के किनारे छह युवकों ने उसका वाहन रोक दिया और चाकू मार दिया।

इस बीच एक दोस्त भागने में सफल रहा लेकिन दूसरे दोस्त को सभी 6 युवकों ने पीट-पीट कर घायल कर दिया। फिर लड़की को एक सूखी नहर में ले गए। जहां उसने छात्रा के चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद बारी-बारी से सभी 6 लोगों द्वारा उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। पीड़िता के मुताबिक उसने आरोपी की बातचीत में आरोपियों के नाम सुने थे। पीड़िता ने आरोपी धर्मेंद्र, अनुज, विशाल, नीरज, अमित और नरेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।


छात्रा द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने के बाद शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे एसएसपी रोहित सिंह ने मामले की जांच की। आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। सभी आरोपियों की पहचान भगवानपुर घिमिरे के होने है।

एंबुलेंस अचानक हिलने लगी, लोग डर गए, अंदर दिखे एक लड़की से साथ तीन लड़के…

एंबुलेंस जैसे वाहन जो कि ज़िंदगी और मौत के बीच फंसे इंसान के लिए जीवन दान का स्रोत है। कोरोना काल में कुछ लोगों ने उसे भी अैय्यशी का अड्डा बना लिया है। पुलिस ने एक एंबुलेंस में एक जवान लड़की के साथ तीन आदमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

काल्पनिक फ़ोटो

यह शर्मजनक मामला यूपी के सुजाबाद पुलिस चौकी के ठीक सामने का है। वहां गाँव के किनारे खड़ी एक एंबुलेंस को हिलता देख गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वहां जाकर अंदर झांककर देखा तो एंबुलेंस के अंदर एक लड़की के साथ तीन लड़कों को आपत्तिजनक हालत थे। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही एंबुलेंस को भी जब्‍त कर लिया। पुलिस अब मामले की छानबीन में जुटी है।

काल्पनिक फ़ोटो

एक प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि एंबुलेंस पुलिस चौकी के सामने खड़ी थी। वो हिलती नजर आई तो लोगों को शक हुआ। लगा कि कहीं अंदर कोई मरीज न हो जिसकी हालत खराब हो। लोग पता लगाने के लिए एंबुलेंस के करीब गए और झांककर देखने लगे लेकिन अंदर का नजारा दिखते ही उनके होश उड़ गए। वहां एक लड़की के साथ तीन लड़के गंदी हरकत कर रहे थे। गांववालों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लड़कों और लड़की को पकड पूछताछ करने पर पता चला कि पकड़े गए तीनों में से एक आदमी ने मण्डुवाडीह की अस्पताल की एंबुलेंस को 15 हजार रुपये प्रति माह भाड़े से ली थी। वह मरीजों को लाने- ले जाने का काम कर रहा था। इसे चलाने के लिए पास में ही के गाँव में रहने वाला विक्‍की सेठ को नौकरी पर रखा था।

उसके दोस्त आजाद ने शुक्रवार को विक्की सेठ को अपनी एक गर्ल फ्रेंड के बारे में बताया। दोनों ने आपस में प्लान बनाया और मैदागिन के अपने मित्र कल्लू सेठ को भी साथ ले लिया। तीनों, लड़की को लेकर रामनगर जा रहे थे। इस दौरान लड़कों ने एम्बुलेंस को सूजाबाद क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ा किया। इसके बाद गंदी हरकतें करने लगे। चार जनों की हरकतों के कारण एम्बुलेंस हिलने लगी।ग्रामीणों ने एंबुंलेंस हिलती देखी तो अंदर झांककर देखने के बाद उसे घेर लिया और पुलिस को सूचना दी।

मानवता हुई शर्मसार, नदी में बहकर आई लाश पेट्रोल और टायर से जलाई


कुछ दिनों पहले उत्तरप्रदेश में गंगा नदी में लाश बह कर आने के का्रण विवाद मचा था। इसके बाद अब यूपी पुलिस गंगा नदीं से बहकर आई लाश को पेट्रोल और टायर से जला देने के मामले को लेकर विवाद में है । बात ऐसी है कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गंगा में बहकर आई लाश को निकाल उस पर पेट्रोल छिड़क कर अंतिम संस्कार कर दिया। इतना ही नहीं चिता पर लकड़ी के साथ टायर भी रख दिए। यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस कर्मियों को धिक्कार रहे हैं। पुलिस के आला अधिकारियों ने इस बारे में जिम्मेदार पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं।

ganga lash


मिली जानकारी के अनुसार बलिया शहर के करीब फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर बीते शनिवार को लावारिस हाल में एक शव मिला था, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। इसकी सूचना कुछ लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी होने के बाद फेफना थाने के पांच सिपाही मौके पर पहुंच गए और पुलिसकर्मियों ने शव को लकड़ी के बजाय टायर पर रखकर पेट्रोल डालकर दिया। यह वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाई करते हुए संवेदनहीनता के आरोप में फेफना थाने के पांच सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई की जद में आए सिपाहियों पर टायर रखकर और पेट्रोल छिड़ककर शव जलाने का आरोप है। मामले की जांच एएसपी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है क कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश में गंंगा नदी में बड़ी संख्या में लाशें बहकर आ रही थी। इस कारण भी यूपी प्रशासन विवाद में आ गया था।इसके बाद प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की थी। इसके बाद एक बार फिर से आज लाश को पेट्रोल और टायर से जला देने के कारण विवाद खड़ा हो गया है।


कॉलेज की लड़की निर्वस्त्र हालत में जली हुई मिली: सामूहिक बलात्कार का प्रयास


उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार को झुलसी हालत में नग्न पाई गई थी। छात्रा का आरोप है कि आरोपियों ने सामूहिक बलात्कार में विफल रहने पर उसे आग के हवाले कर दिया था। इस मामले मे पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही इस मामले को सुलझा दिया जाएगा।


मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्नातक की छात्रा को जली हुई हालत में बिना कपड़े के पाए गया था। उसे उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। जहां उसने बताया कि उसके साथ कुछ लोगों ने खेत में ले जाने के बाद अकेलेपन का लाभ लेते हुए जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। पहले युवती ने इन्कार कर दिया।

इसके बाद भी युवक नहीं माने और युवती के साथ जबरदस्ती करने लगे और युवती को पीटा। उन्होंने युवती के साथ बलात्कार करने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन युवती ने हार नहीं मानी तो भडक गए और युवती के कपड़े फाड आग लगा दी। युवती जैसे तैसे खुद को उनसे बचाने में सफल रही। बताया जा रहा है कि युवती स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय में पढती है।


शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्रा ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि गत सोमवार को राय खेड़ा गांव के पास एक खेत में तीन लोगों ने उससे सामूहिक बलात्कार की कोशिश की थी, लेकिन जब वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।

इन्टरनेट पर अब पोर्न सर्च करना पड़ेगा नुकसान दायक


महिलाओं के प्रति अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस ने बड़ा ही सराहनीय कदम उठाया है। महिलाओं के खिलाफ अश्लील हरकतों पर टेक्नोलॉजी की ने वॉच रखी जाएगी। अब से ऑनलाइन अश्लील सामग्री सर्च करते ही 1090 सावधान रहने के लिए अलर्ट देगा। यह सारी जानकारी 1090 के पास रेकॉर्ड होगी। इस पूरी योजना का नाम हमारी सुरक्षा दिया गया है। इस योजना के तहत राज्य के सभी इंटरनेट यूजर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।


एडीजी नीरा रावत ने बताया कि इंटरनेट के बढ़ते हुए प्रयोग को देखते हुए डिजिटल आउटरीच रोडमैप तैयार किया है। 1090 ने भी लोगों तक पहुंचने के लिए इसी माध्यम का प्रयोग किया।


फिलहाल राज्य के छह जिलों में यह व्यवस्था शुरू कराई गई थी, जिसमें काफी अच्छा रिस्पांस आया है। आगामी दिनों में सभी जिलों में यह लागू होगा। राज्य में करीब 11.6 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं। जो लोग इन्टरनेट पर अश्लील सामग्री ढूंढते है वह सभी लोग 1090 के टारगेट में हैं। पोर्न सर्च करते ही फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम आइडी पर सुरक्षा से संबंधित मैसेज और युवकों को सूचना भेजी जाएगी।

इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। आगे से 1090 सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहेगा और अलग-अलग सोशल मीडिया के यूजरों तक इसकी पहुंच होगी। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। पोर्न साइट सर्च करते समय जो मैसेज भेजने हैं वह भी तैयार हो चुके हैं।

आपको बता दें कि दुनिया में इन्टरनेट पर पोर्न सर्च करने में भारत के लोग भी पीछे नहीं है। इन्टरनेट के माध्यम से पोर्न साइट देखने के बाद महिलाओं से छेडखानी जैसी कई घटनाए सामने आ चुकी है। इस पर लगाम लगाने के लिए सरकारें यह प्रयास कर रही है।

उत्तरप्रदेश में बारात से लौट रही बोलेरो ट्रक में घुसी, १४ की मौत!

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई। इसमें छह बच्चे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर सो गया। इस कारण एक्सिडेंड होने की आशंका बताई जा रही है।घटना में बोलेरो जीप ट्र्क के पीछे घुस जान से इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कि लाशों को निकालने के लिए उसके दरवाजे को कटर से काटना पड़ा।


पुलिस ने बताया कि मृतकों में से 12 चौंसला जिरगापुर गांव के थे। ड्राइवर और एक 9 साल का बच्चा दूसरे गाँव के थे। वह शेखपुरा गाँव में एक शादी में गए थे।दुर्घटना के बाद 14 मृतकों के शवों को एक साथ रखने पर गाँव का माहौल गमगीन हो गया था।


दुर्घटना प्रयागराज हाईवे पर हुई। तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को फोन करने के बाद लोग बचाव अभियान में शामिल हुए। घटना में पारसनाथ (ड्राइवर) (40), मिथिलेश कुमार (17), बबलू (22), गौरव (10), सचिन (12) और हिमांशु (12) शामिल हैं।अभिमन्यु (28), रामसमुझ (4), नान भैया (55), दयाराम (40), दिनेश (40), पवन (10), अमन (7), अंश (9)


उल्लेखनीय है कि घटना के कारण आस पास के लोग इकट्ठा हो गए थे और उन्होंने ही पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने तुरंत ही मृतकों को इलाज को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भेजा।

जैसे जैसे जानकारी बढ़ते गई वैसे वैसे मृतकों के परिवारीजनों अस्पताल पर इकट्ठा होते गए और वहाँ का माहौल गमगीन हो गया। एक ही गाँव के लोग इतनी बड़ी तादात में एक्सिडेंट में मरने के कारण पूरे गाँव में ग़म का माहौल छा गया है।प्रशासन ने घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं।

भैंस ने अपने मालिक को चुनकर पुलिस की समस्या दूर कर दी!

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में खुद भैंस ने ही अपने मालिक का फैसला किया। दरअसल बात ऐसी है कि वह किसकी है इस बात को लेकर दो लोगों के बीच विवाद चल रहा था। यह मामला पुलिस तक गया था। पुलिस अधिकारी भी इस मामले को लेकर असमंजस में थे। उन्हें समझ नहीं पड रहा था कि आखिर इस मामले को किस तरह से निपटाया जाए।

अंत में उन्होंने एक फैसला किया कि भैंस को छोड़ दिया जाए और वह अपने मालिक के पास खुद ही चली जाएगी। उत्तर प्रदेश के धर्मेंद्र और वीरेंद्र के बीच महेश के मालिको को लेकर विवाद चल रहा था। वीरेंद्र जालेसर का निवासी है और धर्मेंद्र माधव नगर का निवासी है विजेंद्र ने धर्मेंद्र पर उसकी भैंस चोरी करने का आरोप लगाया था। यह भैंस उसने एक मुस्लिम नाम के ग्रामीण से मिली थी।

रविवार को रसूलाबाद का निवासी मुस्लिम पशु मेला में भैंस बेच रहा था।वहां पर वीरेंद्र ने मुस्लिम को पकड़ लिया और कहा कि तुमने मेरी भैंस चोरी कर ली है। दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस हो गई। मुस्लिम ने बताया कि उसने भैंस धर्मेंद्र नाम के शख्स से खरीदी है। तब वीरेंद्र धर्मेंद्र के पास गया और भैंस मांगी लेकिन धर्मेंद्र ने भैंस देने से इनकार कर दिया।तब जाकर यह मामला पुलिस तक पहुंचा।

वीरेंद्र ने इस मामले में पुलिस से गुहार लगाई दूसरी और धर्मेंद्र भी खुद को निर्देश होने का रिटर्न लगाया था। पुलिस वालों ने भारत को छोड़ दिया और भैंस मैदान में उतरी। पुलिस ने दोनों से भैंस को अपने को कहा वीरेंद्र ने भैंस को बुलाया लेकिन भैंस ने ध्यान नहीं दिया और जब धर्मेंद्र ने बुलाया तो मैं तो उसके पास चली गई इस तरह चोरी का भेद खुल गया।

( काल्पनिक फोटो)

लाईट बिल से खुला जवान महिला की हत्या का रहस्य

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ट्रॉली बैग में से एक महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो उसके पति ने उसकी हत्या की होने की जानकारी सामने आई वह नेपाल भाग रहा था लेकिन पकड़ा गया।


 मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ हाईवे पर एक ब्रीफकेस में 6 टुकड़े में महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने जांच करने पर पता चला कि यह लाश मुंबई के भारत नगर में रहने वाले बादशाह शेख की पुत्री मालन बादशाह उर्फे आयशा का है।

आएशा के पति लखनऊ में उसकी हत्या कर लाश को सूटकेस में रखकर पलायन हो गया था। 5 जुलाई के रोज पति पत्नी में झगड़ा हुआ तब उसके पति ने लोहे के सरिया से मार कर आएशा की हत्या कर दी थी। आएशा का पति  समीर मुंबई के बांद्रा के चिकन शॉप में मुर्गी बेचने का काम करता है।

वह लॉकडाउन के दौरान लखनऊ आया था हत्या के बाद लाश के टुकड़े करके उसने बैग में भरकर हाईवे पर फेंक दिया लेकिन वह बैग में अपना जींस भूल गया था। साथ ही उसने लखनऊ के बगीचे की दो टिकट भी उसमें रखी थी और सबसे महत्वपूर्ण कड़ी उसमें रखा हुआ बिजली बिल बन गया। बिजली बिल में घर का पता और अन्य जानकारियां होने से आरोपी तक पुलिस पहुंच गई।

यह बिजली बिल एक महिला के नाम पर था जिसकी जांच करने पर पता चला कि यह मकान समीर ने बेच दिया है। महिला के पास से पुलिस को समीर का नंबर मिला जांच करते हुए पुलिस ने उस धरदबोचा। वह नेपाल भागने की तैयारी कर रहा था।