यूपी के कानपुर से एक बड़ी ही क्रूरतापूर्ण घटना सामने आ रही है। एक 19 वर्षीय युवती की दसवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने व्यापारी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम सात बजे कानपुर शहर के गुलमोहर अपार्टमेंट के नीचे 19 वर्षीय युवती की लाश गिरी थी.
युवती दसवीं मंजिल पर रहने वाले व्यापारी के बेटे के यहां प्राइवेट सेक्रेटरी के तौर पर दो दिन पहले नौकरी करने आई थी. व्यापारी का बेटा तलाकशुदा है। उसने मौत की सच्चाई को छुपाने का प्रयास किया और बताया कि युवती ने बिल्डिंग से कूदकर ख़ुदकुशी की है। जबकि मृतका के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
इस मामले के बाद पुलिस ने रात में ही आरोपी को उसके पिता के घर से गिरफ्तार कर लिया. अगले दिन बुधवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने मृतका का पोस्टमॉर्टम किया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बलात्कार की स्पष्ट पुष्टि न होने के चलते, उसकी स्लाइड बनाकर जांच को भेजी गई. जिसके मुताबिक़ मृतका के निजी अंगों में चोट के निशान मिले. हाथों में सिगरेट से जलाने जैसे निशान भी पाए गए. हाथ-पैर और सिर की हड्डियां टूटी हुई थीं.पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया है कि आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी, जब वह इसमें सफल नहीं हुआ, तो उसने युवती को दसवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया.