जिस लड़की की हत्या में पिता और भाई जेल में थे वह ब्वॉयफ्रेन्ड के घर थी

उत्तर प्रदेश पुलिस का एक कारनामा सामने आया है। यह जानकर आपको पुलिस की जांच कार्यवाही पर ही शक होने लगेगा। मिली जानकारी के अनुसार जिस लड़की की हत्या के आरोप में भाई और पिता जेल में थे वह लड़की अपने बॉयफ्रेंड के घर से मिली।

इसके बाद पुलिस ने वहां के पीआई को सस्पेंड कर दिया है। घटना इस तरह है कि 6 फरवरी 2019 के रोज आदमपुर क्षेत्र में मानकपुर गांव में रहने वाली जवान लड़की कमलेश अचानक गुम हो गई थी। उसके पिता सुरेश कुमार ने उसके गुम होने की रिपोर्ट लिखाई थी।

उस समय 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था और इस मामले में पुलिस ने आरोपी होराम सिंह और उस हरकूल सिंह को पकड़ा था। इन दोनों आरोपियों की बाद में जमानत हो गई थी पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दिया था। इस युवती की कोई जानकारी नहीं मिलने के कारण यह मामला वहां के एस एच ओ को दिया गया था। एसएचओ अशोक वर्मा ने जांच की दिशा ही बदल दी थी।

अपहरण के मामले में ऑनर किलिंग का रूप देकर दिसंबर 2019 में युवती के पिता सुरेश कुमार भाई रुपकिशन और अन्य एक संबंधी देवेंद्र को पकड़ लिया था। साथ ही युवती के कपड़े, एक देसी पिस्तौल और 1 जोड़ी चप्पल भी पेश किया था। जांचकर्ता पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि युवती की हत्या के बाद लाश को नदी में फेंक दिया गया है।

जिसके आधार पर युवती के घरवालों के खिलाफ ही केस बना दिया। बाद में जांच के दौरान अपने बॉयफ्रेंड राकेश सैनी के घर से मिली ने बताया कि वह अपनी मर्जी से अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने आ गई है।