बलात्कार की सजा से बचने के लिए की शादी और कर दी हत्या!

जिस लड़की से बलात्कार के मामले में आरोपी जेल की सजा काट रहा था। उससे शादी के बहाने जेल से रिहा हुआ और उसकी हत्या कर दी!
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के राजेश ने बीते साल जून में बबीता नाम की युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इस मामले में शिकायत होने पर उसे गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।

कुछ समय बाद उसने एक हलफनामे में बबीता से शादी करने की इच्छा बताई और खुद को जेल से मुक्त करवाया और उसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली। जून में बबीता गायब हो गई। जिसकी शिकायत बबीता के परिवार ने दिल्ली पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस की जांच में सामने आया कि पति राजेश जब उसे घुमाने के लिए नैनीताल ले गया तो वहाँ उसने उसकी जान ले ली थी। जिसके बाद नैनीताल पुलिस कि सहायता से दिल्ली पुलिस ने राजेश को हिरासत में लिया।

राजेश ने बबीता की हत्या क़बूल कर ली। बताया कि वह बबीता और उसकी माँ से काफी परेशान था। जिसके चलते उसने उसकी हत्या करने का फैसला किया। पुलिस ने बताया कि 12 जून को नैनीताल निकलने के बाद राजेश ने बबीता का फोन बंद कर दिया था।

जिसके बाद शहर से कुछ दूर आने के बाद उसने बबीता से किसी एकांत जगह में संबंध स्थापित करने कि इच्छा जताई। वह उसे एक गुफा में ले गया और वहाँ उसके साथ संबंध स्थापित करने के बाद उसकी गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने बबीता के फोन लोकेशन की जानकारी निकाली तब सारा मामला सामने आया।