वडोदरा:पत्नी की हत्या को दुर्घटना बताने का पति ने किया फिल्मी ढंग से प्रयास, लेकिन पकड़ा गया

वडोदरा के शिक्षक पति के शंकाशील स्वभाव ने पूरा घर बर्बाद कर दिया। पति पर शंका के कारण उसने रात के समय रोड पर ही पत्नी की हत्या कर दी। हत्या को रोड एक्सीडेंट में बदलने के लिए उसने प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने उसके हावभाव से पकड़ लिया।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वडोदरा में आजवा रोड के कमला नगर तालाब के पास अमरदीप सोसायटी में रहने वाली शिल्पा जयेश पटेल नाम की 39 वर्षीय नर्स को करौली बाग के मेंटल हॉस्पिटल में कुछ दिनों पहले ही कोविड-19 होस्पिटल में डेप्युटेशन पर भेजा गया था। दो दिन पहले ड्यूटी समाप्त कर शाम को सात बजे घर जा रही थी। इसके बाद से वह लापता हो गई और  न्यू वीआईपी रोड पर वैकुंठ सोसायटी से साईं दीप सोसाइटी के बीच बाइक के पास शिल्पा की लाश मिली थी।

घटना की जानकारी मिलने पर वहां पहुंची  पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। यह जानकारी देने के लिए पुलिस शिल्पा के घर पहुंची तब पति के हाथ में और पेट में खून का दाग दिखा। इस पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी जिसमें कि उसने शिल्पा के सिर में ठोस चीज मारकर उसकी हत्या कर देने की बात बताई। उनके बीच झगड़ा चल रहा था। पति ने बताया कि उसने किसी ठोस पदार्थ से शिल्पा को मारकर लाश स्कूटर के पास फेंककर कार में फरार हो गया था।


पुलिस ने बताया कि  पहले  जयेश अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए झूठे झूठे रोने लगा था, लेकिन पुलिस ने सख्ती बरती तो सब बोल पड़ा। जयेश शंकालू होने के कारण उनके बीच झगड़ा होते रहता था। इस पर शिल्पा ने आत्महत्या की धमकी दी थी। राजेश ने बताया कि शिल्पा की हत्या की उसके पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और हाथापाई भी हुई थी। जिसके चलते उसके हाथ पर सामान्य निशान भी पड़ गए थे। पुलिस का कहना है जयेश की कोरोना की जांच के बाद और पूछताछ होगी।

पत्नी की हत्या को दुर्घटना में बताने के लिए जयेश ने शिल्पा स्कूटर पर जा रही थी तब पीछे से कार लेकर आया। वैकुंठ सोसायटी के पास उसने शिल्पा को रुकने को कहा और उसकी बाइक को वहीं पर खड़ी करके कार में बैठा लिया। सयाजीपुरा हाईवे पर पांजरापोल के पास मैदान में कार खड़ी कर बातचीत शुरू की।

इस दौरान उनके बीच झगड़ा हो गया। जिस पर जयेश ने कार में रखी प्लास्टिक के कठोर चीज से शिल्पा के सिर में मारा और उसका गला दबा दिया। शिल्पा की लाश को कार में रखकर स्कूटर के पास लाया स्कूटर के साथ कार टकरा दी और इसके बाद कर चले गया। शिल्पा की लाश वहीं कुछ देर पड़ी रही।