वडोदरा पुलिस ने चार दिन पहले एक बिल्डिंग में छापा मारकर ऑनलाइन सैक्स प्रोवाइड करने वाले एक कॉल सेन्टर का पर्दाफाश कर इसके संचालक निलेश गुप्ता को गिरफ्तार किया था। इस निलेश ने तो अपने ही कार्यालय में काम करने वाली लडकियों को भी नहीं छोड़ा। उनके निर्वस्त्र वीडियो बनाकर उनसे बलात्कार करता था। उसके कार्यालय में काम करने वाली एक महिला ने निलेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
महिला ने बताया कि निलश गुप्ता उसके ब्लैकमेल किया। महिला ने बताया कि निलेश गुप्ता ने वडोदरा में एक यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए अलग-अलग पोजिशन के बहाने उसके अंग छूने लगा और शारीरिक छेड़खानी की थी। नीलेश की हरकतों का जब उसने विरोध किया तो वह नाराज हो गया और उसने महिला को धमकी देते हुए कहा कि जब तुम ड्रेसिंग रूम कपड़ा बदल रही थी। उस समय का वीडियो मेरे पास है।
यदि तुम मेरी बात नहीं सुनोगी तो मैं तुम्हारा वीडियो सोशल मीडिया वायरल कर दूंगा। इसके बाद उसने मेरे साथ बलात्कार किया। वडोदरा की श्री रेसिडेंसी में रे डिजाइन आर्किटेक्ट की आड़ में ऑनलाइन सेक्स वीडियो रैकेट चल रहा था। जहां से लडकियां लडकों को कॉल पर जिस्म दिखाने के साथ गंदी गंदी बात करती थी। जिस पर पुलिस के छापे के बाद अब इसके संचालक की करतूत बाहर आ रही है।
बलात्कार पीड़िता ने बताया कि निलेश ने उसके साथ बनाए शारीरिक संबंध का वीडियो बना लिया था और बार-बार धमकी देकर रेप करता था। पीड़िता की शिकायत के बाद गोत्री पुलिस ने निलेश गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ट्रांसफर वारंट से जेल में से उसकी धरपकड़ की कार्यवाही शुरू की है।
इसी तरह से निलेश में कम पगार देने के कारण विरोध करने वाले एक लड़की ने नौकरी छोड़ दी थी तो उसे अधिक पगार देने के बहाने बुलाया था और शूटिंग के समय कपड़े बदलते समय उसका भी वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। निलेश ने उस लड़की को भी वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि ऑफिस में कर्मचारियों की उपस्थिति में इस महिला से बलात्कार किया था।
पीड़िता ने बताया कि निलेश ने ऑफिस में कर्मचारियों की उपस्थिति में उसके साथ बलात्कार किया और किसी को पता ना हो इसलिए म्यूजिक की आवाज तेज कर दिया। पीड़िता ने यह भी बताया कि निलेश ने वह पुलिस के पास नहीं जाए इसलिए उसका प्रमोशन करने की भी लालच दिया था।