सीजीएसटी के इंस्पेक्टर और अधीक्षक रिश्वत लेते पकडाए

हालोल के बसका गांव में स्थित जयकुबेर फ्लो एंड फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तलाशी के बाद सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक ने केंद्रीय जीएसटी अधीक्षक (कक्षा-2) व निरीक्षक (वर्ग-3) ने 10 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। जिन्हें कि 2.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया।


केंद्रीय जीएसटी अधीक्षक नितिन कुमार रामसिंह गौतम और अन्य कर्मचारियों ने 15 जून को जयकुबेर hiफ्लो एंड फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर सर्च की थी। यह कंपनी मिनरल वाटर, नमकीन और शीतल पेय बनाने वाली कंपनी है। इसके बाद जीएसटी विभाग ने कंपनी के व्यापारी को तलब कर 22 तारीख को उपस्थित रहने को कहा। उस समय अधिकारी नितिन कुमार रामसिंह गौतम ने कहा, ”अगर आप पैसे देंगे तो हम बात करेंगे और कंपनी को सील नहीं करेंगे.” बदले में उसने 10 लाख रुपये की मांग की और कार्यालय में इंस्पेक्टर शिवराज को देने को कहा।

कंपनी में तलाशी के समय अधीक्षक ने व्यापारी से 50 हजार रुपये लिए थे। व्यापारी ने एसीबी में अधिकारी से 10 लाख रुपये माँगने की शिकायत की थी।इस दौरान अधीक्षक ने व्यापारी को इंस्पेक्टर शिवराज सत्यनारायण मीणा को 2.50 लाख रुपये की रिश्वत देने को कहा।

एसीबी पी.आई. जेएम डामोर और अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को सुभानपुरा स्थित सीजीएसटी कार्यालय में जाल बिछाया और अधीक्षक नितिन गौतम और इंस्पेक्टर शिवराज मीणा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने शाम को दोनों अधिकारियों के घरों की तलाशी ली।