वनबंधु परिषद – राष्ट्रीय महिला समिति की ओर से एकल ऑनलाइन लाइफ़स्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन 19 अक्टूबर से किया गया है। वनबंधु परिषद सूरत की महिला समिति की अध्यक्ष विजया कोकड़ा ने बताया कि 19 से 23 अक्टूबर तक इस पांच दिवसीय एग्जीबिशन के माध्यम से कोरोना आपदा के दौरान व्यापार को बढ़ाने के लिए हमने राष्ट्रीय स्तर पर उद्यमियों को एक बहुत बड़ा मंच प्रदान करने का प्रयास किया है।
इस एग्जीबिशन में 200 से अधिक स्टॉल बुक होगी, जिसमें ज्वेलरी, कपड़े, होम डेकोर आदि के स्टॉल उपलब्ध होंगे। इस वैश्विक महामारी में महिलाएं बुटीक व दुकानों में नहीं जा पा रही है। इस एग्जीबिशन से विवाह योग्य लड़के और लड़कियों के लिए शादी का सामान घर बैठे खरीदारी करने की सहूलियत रहेगी। यह एग्जिबिशन एकल की वेबसाइट www.ekalfts.com पर आयोजित की जाएगी।
महिला समिति की मंत्री श्रीमती आशिता नांगलिया ने बताया कि प्रदर्शनी में देश की जानी-मानी ब्रांडेड कंपनी के कपड़े, ज्वेलरी, होमडेकोर के स्टॉल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस एग्जीबिशन से प्राप्त धनराशि एकल विद्यालयों में पढ़ने वाले वनवासी और ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के लिये उपयोग में ली जाएगी। एकल द्वारा सुदूर ग्राम व देहात में 1लाख से भी अधिक एकल विद्यालय संचालित हैं।
वनबंधु परिषद की राष्ट्रीय महिला समिति की बहने वोकल फ़ॉर लोकल की तर्ज पर नए उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने और डिजिटल इंडिया का स्वप्न साकार करने के लिये प्रयासरत हैं। सूरत महिला समिति सूरत के लोगों से आग्रह करती है कि सभी इस एकल ऑनलाइन लाइफ़स्टाइल एग्जीबिशन में हमारी ऑनलाइन website www.ekalfts.com पर जरूर पधारें।