मांगरोल तहसील के वांकल बाजार में चीटर ने वाहन को पंचर कर 15 दिन में दूसरे व्यापारी का बैग चुरा लिया। 15 दिन पहले चीटर ने अंकलेश्वर के एक व्यापारी को निशाना बनाया था। पहले चीटर ने व्यापारी की कार को पंचर कर दिया था।
व्यापारी जब टायर बदल रहा था तब चीटर ने बैग को वाहन से उठा लिया।कई व्यापारी पहले भी इस तरह से चीटिंग का शिकार हो चुके हैं।शनिवार को एक और बैग उठाने की घटना हुई है. अंकलेश्वर से टैम्पो में सामान लेकर वांकल बाजार में एक व्यापारी व सेल्समैन आया था।
चीटर ने टेंपो के टायरों को पंचर कर दिया। इसके बाद व्यापारी ने वाहन खड़ा कर दिया। टायर में पंचर नजर आने पर व्यापारी ने टायर की तरफ ध्यान दिया। कुछ देर बाद व्यापारी को बैग नहीं मिला। पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर नीली शर्ट पहने का एक व्यक्ति हुए बैग चुराते हुए नज़र आया।
चोरी के शिकार हुए सेल्समैन चिरागभाई माछी (वड़ोदरा) ने वांकल ओपी में एक अजनबी के खिलाफ अर्जी दाखिल करवाई है। इसी तरह 1 साल पहले एक मेडिकल स्टोर से चोरी हुई थी। इसमे चोरी कैमरे में कैद हो गई है। स्थानीय दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन चोर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.