बारात की तैयारियां हो रही थी और कोरोना ने दुल्हे को निगल लिया


कोरोना ने सूरत शहर और गांव क्षेत्र में कहर बरसा रखा है। सूरत में शुक्रवार को एक 29 वर्षीय युवक की मौत की खबर सुनने के कुछ देर बाद ही उसके पिता की मौत हो गई थी। इस तरह की कई घटनाए सामने आ रही है। जिनमें कि किसी घटना में कोई इकलौता बेटा तो कोई इकलौता कमाने वाला गंवा रहे हैं।

इस तरह की घटनाओं के कारण दुख फैल गया है। ऐसी ही एक घटना में सूरत के वांसदा के केलिया गाँव के रहने वाले वचला फलिया के हेमंतभाई गामित की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी। पिछले 5 साल से नर्मदा जिला के प्रबंधन कचहरी में काम करने वाले हेमंत की आने वाली 30 अप्रैल के रोज शादी थी। जिसकी सारी तैयारीयां भी हो गई थी।


कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद हेमंत को नवसारी की गणदेवी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां शुरुआत में उनकी स्थिति सामान्य थी। पर अचानक ही उनका ऑक्सीज़न लेवल घटने लगा और सोमवार को उनकी मृत्यु हो गई। इस तरह से अचानक से घर के बेटे और होने वाले दामाद के चले जाने से दोनों परिवारों में मातम फ़ेल गया है।

उल्लेखनीय है कि पहली बार कोरोना की लहर सूरत शहर में ज्यादा फैली थी, जबकि ग्राम्य क्षेत्र में कम था। लेकिन इस बार कोरोना ने ग्राम्य क्षेत्रों में भी गंभीर रूप धारण कर लिया है। जहां सूरत में एक ओर कोरोना मरीजो की संख्या 1400 के करीब पहुंची है वहीं दक्षिण गुजरात में भी कोरोना के मरीजो की संख्या 300 के पार पहुंची है।