वेसु के जमीन दलाल और उसकी प्रेमिका ने मंगलवार की शाम एक शख्स के ऊपर चक्कू से हमला कर दिया। हमले में घायस शख्स को होस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि जिस शख्स पर हमला हुआ वह वेसू के जमीन दलाल की प्रेमिका का पूर्व प्रेमी था।
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूलत: महाराष्ट्र का और फिलहाल अलथान के एसएमसी आवास में रहने वाले प्रवीण उर्फ प्रिंस संजय नींबो गत रात को वेसु के आगम आर्कड की होटल में किसी काम से गया था। वह जब होटल से लिफ्ट से नीचे उतरा। उस दौरान बिल्डिंग के पैसेज में उसकी पूर्व प्रेमिका रिया और वेसू का जमीन दलाल रिया का प्रेमी विपल मनीष टेलर से आमना सामना हो गया।
इस दौरान रिया ने विपल को कहा यह पहले मेरा बॉयफ्रेंड था बहुत परेशान करता था। जिससे कि विपल ने प्रवीण को गालियां दी और धमकी दी। कहा कि आपसे हमारे रास्ते में कभी मिलना मत। इसी बात पर प्रवीण और उसके बीच झगड़ा हो गया और विपल ने चाकू निकालकर प्रवीण पर हमला कर दिया। चार पांच घाव मार देने के साथ ही कहा कि इस बार तु शायद जिंदा बच जाएगा।
दोबारा हमारे रास्ते में आएगा तो जिंदा भी नहीं छोडूंगा। ऐसा कहकर दोनों भाग गए। घटना के बारे में उमरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर रिया और उसके प्रेमी की खोज शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि विपुल के खिलाफ मुस्लिम महिला ने पहले भी जान स मार ड़ालने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
इसके अलावा एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से रुपया लेने के मामले में विवाद होने पर वेसु केनाल रोड पर विपल का अपहरण करके पिटाई भी की गई थी। उल्लेखनीय है कि वेसू के इस जमीन दलाल के खिलाफ पहले से ही कई केस हैं। ऐसे में एक हत्या की कोशिश का दर्ज होने के बावजूद ऐसे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते।