बड़ौदा की किशोरी को सूरत में नौकरी दिलाने के बहाने देह विक्रय के धंधे में ढकेलने के मामले में पुलिस अब मुख्य आरोपियों तक पहुँच चुकी है। पुलिस को इसमें एक बिहारी युवक और उसकी प्रेमिका की तलाश है।
घटना के बारे में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मिली जानकारी के अनुसार गत 9 तारीख को वीआइपी रोड पर गोयंका स्कूल के पास एक किशोरी रो रही थी। उस दौरान उमरा पुलिस को इसकी जानकारी किसी ने पहुँचाई। पुलिस जब किशोरी के पास पहुंची तो इस किशोरी ने अपनी सारी जानकारी देते हुए बताया कि वह बड़ौदा के करजण की निवासी है। उसके पिता च बेचते है। 20 जुलाई को वह घर से दो रूपए लेकर शैंपू खरीदने के लिए गई थी।
उस दौरान सूरत के भटार के इन्दिरा नगर में रहने वाली उसकी परिचित महिला मुस्कान मोहम्मद शेख की मुलाक़ात हो गई वह उसे नौकरी देने के बहाने सूरत ले आई थी और वेसू के मनी मार्केट शॉपिंग सेंटर में तमन्ना मसाज पार्लर में ले गई थी। वहाँ उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद वहाँ आनेवाले कई लोगों ने इससे शारीरिक संबंध बनाए। यदि वह इनकार करती तो बोलते की काउंटर पर रूपए चुकाए है।
इसके अलावा मोक्ष डे स्पा तथा वीआईपी रोड पर मारवेला कांपलेक्स में न्यू पूजा, इंडियन स्पा तथा रूंगटा शॉपिंग सेंटर में भी दोनों में ले जाकर उससे मसाज पार्लर की आड़ में व्यापार करवाया था। एक दिन मौक़ा मिला तो मंग मारवेला मॉल से भाग आई। और पुलिस से मुलाक़ात होने पर उसने सारी जानकारी पुलिस को दी।
इसके आधार पर पुलिस ने गुरुवार को छह स्पा और मसाज पार्लर में छापा मारकर मुस्कान शेख तथा मसाज पार्लर संचालक शोभा उर्फे संगीता घोष, भेस्तान आवास के रामानुज जयसवाल, ममीना मंडल, गोडादरा के राजेंद्र कनौजिया, डिंडोली के जलाराम नगर के अमित रविंद्र सिंह तथा कर्मचारी राम लखन रमेश सिंह, अनुज बजरंगी यादव रोशन, सुजीत पप्पू सिंह, कुंन्दाबेन आनंद अखाड़े को गिरफ्तार किया गया। इन सब को कोर्ट में ले गई थी। जहां तीन दिन का रिमांड मांगा। इस दौरान जांच में पता चला कि पांच में से तीन मसाज पार्लर प्रमोद सिंह और उसकी कथित प्रेमिका रियासिंह के हैं।
पुलिस ने इनकी खोज शुरू की है। इन दोनो ने वेसू, डिंडोली, वराछा सहित अन्य कई स्थानों पर कोमर्शियल बिल्डिंगों में दुकान किराए पर लेकर मसाज पार्लर खोल रखे हैं। अब पुलिस यहाँ आनेवालों की खोज करेगी।