रविवार की शाम तक बारिश के कारण ख प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई थी। शहर में से गुजरने वाली तीन खाडियों में बाढ के हालात आ गए थे। इनमें से मीठी खाड़ी में भी बाढ़ के कारण लिंबायत तथा खाडी प्रभावित क्षेत्र में कई इलाकों में पानी भर गया था।
जिसके कारण लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा। परवट पाटिया- गोडादरा क्षेत्र में भी एक मार्केट में लगभग 75 लोग पानी में फंस गए थे। उन्हें वॉर्ड नंबर 17 के कोर्पोरेटर विजय चौमाल ने फायर ब्रिगेड की रेस्कयू टीम के साथ पहुंच कर बचाया।
मिली जानकारी के अनुसार तीन दिनों तक बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों मे खाड़ी के कारण बाढ़ का पानी घुस जाने के बाद वहां पर परिस्थिति बदतर हो गई है। इस दौरान वार्ड नंबर 17 के भाजप के कॉरपोरेटर विजय चौहान साफ सफाई का काम शुरू किया है।
इसके अलावा प्रभावित क्षेत्रों में भोजन पहुंचाने दूध पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बाढ के कारण शहर के कई क्षेत्रों में पानी भर गया था। बाढ की सबसे ज्यादा असर लिंबायत जोन में देखा गया। लिंबायत, परवट पाटिया और पूणागाम तथा मगोब आदि की कई सोसायटियां पानी में डूब गई थी। सडकों पर भी पानी जमा हो गया था।
कई स्थानों पर तो बोट तो रेस्कयू करने की नौबत आ गई थी। हालाकि रविवार की शाम से बारिश रूक जाने के कारण अब खाडी का पानी लौटने लगा है और जगह-जगह साफ सफाइ की जा रही है। साथ ही लोगों के भोजन का इंतजाम भी किया जा रहा है। मनपा कमिश्नर और पुलिस कमिश्रनर ने भी शनिवार की शाम को बाढग्रस्त क्षेत्रों की विजिट की थी।
कोर्पोरेटर विजय चौमाल ने बताया कि खाड़ी का पानी उतर रहा है इस कारण कई क्षेत्रों में गंदगी फैल गई है। फ़िलहाल वह मनपा की सहायता से गंदगी साफ़ करवाने के प्रयास में है और जिन क्षेत्रों में भोजन-दूध आदि की समस्या है वहाँ भी मदद पहुँचाई जा रही है।