वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी (VNSGU) ने शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत मल्टीपल सर्टिफिकेशन (MC) लागू करने वाला गुजरात का पहला विश्वविद्यालय बनकर इतिहास रच दिया है।
वीएनएसजीयू के कुलपति डॉ. किशोरसिंह चावड़ा ने सीनेट की बैठक बुलाई थी, जहां वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से एनईपी के तहत एमसी के कार्यान्वयन के लिए विश्वविद्यालय के क़ानून 229 (बी) में बदलाव को मंजूरी दी गई थी।
मल्टीपल सर्टिफिकेशन पॉलिसी (एमसीपी) के तहत छात्रों को उनकी वार्षिक शिक्षा के अनुसार डिग्री सर्टिफिकेट दिया जाएगा। डिग्री प्रमाणपत्रों को न केवल विश्व स्तर पर मान्यता दी जाएगी बल्कि क्रेडिट भी स्थानांतरित हो जाएगा।
एमसीपी के तहत छात्रों को डिग्री कोर्स में प्रथम वर्ष पूरा होने पर प्रमाण पत्र, द्वितीय वर्ष में डिप्लोमा, तृतीय वर्ष में स्नातक डिग्री, चौथे वर्ष में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त होगी।
मौजूदा शैक्षणिक सत्र से एमसीपी लागू होने से एक साल बाद विभिन्न कारणों से डिग्री कोर्स छोड़ने वाले छात्रों को बड़ी राहत मिली है. अब ऐसे छात्रों को डिग्री कोर्स में प्रथम वर्ष पूरा करने के लिए वीएनएसजीयू से प्रमाण पत्र मिलेगा।
आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने की योजना बना रहे छात्र एमसीपी के तहत क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी के लिए पात्र होंगे।
वीएनएसजीयू वी-सी, डॉ. किशोरसिंह चावड़ा ने कहा, “वीएनएसजीयू गुजरात का पहला विश्वविद्यालय बन गया है जिसने मौजूदा शैक्षणिक सत्र से छात्रों के लिए एनईपी लागू किया है। एमसीपी से वीएनएसजीयू के छात्रों को फायदा होने वाला है।”