चीटर व्यापारियों का जीएसटी नंबर ब्लॉक करने से बंद हो जाएगी चीटिंग? वीपीएस ने की मांग

file


कपड़ा बाजार में लगातार बढ रही चीटिंग की घटनाओ के कारण व्यापारियों को बड़ा नुकसान हो रहा है। इन घटनाओं में छोटे छोटे व्यापारियों की हालत पतली हो जाती है। सूरत के व्यापारियो के लिए व्यापार कर पाना मुश्किल होते जा रहा है। कपड़ा व्यापारियों के संगठन व्यापार प्रगति संघ ने प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को पत्र लिखकर पेमेन्ट नहीं करने वाले एव चीटर व्यापारियों के जीएसटी नंबर को निरस्त करने की मांग की है। 


व्यापार प्रगति संघ ने लिखे पत्र में बताया है कि  हम व्यापारी गण जिनमे Manufactuters एवं Traders शामिल है,अपने माल( Goods ) की बिक्री credit में पुरे देश के शहरो,गांवों,में करते है।इससे प्राप्त आवक से अपने परिवार एवम स्टाफ का भरण पोषण करते है।मगर उधार मॉल बेचना हम व्यापारिओं के लिए जानलेवा समस्या बन चुकी है।

काफी सारे Cheater व्यापारी रोजाना करोड़ो रुपया व्यापार की उधारी रकम का पेमेन्ट नहीं कर रहे। जिससे व्यापारिओं की आर्थिक पोजीशन बद से बदतर होती जा रही है| परिवार एवम स्टाफ का पेट कैसे भरेंगे , महाजन को क्या जवाब देंगे,ऐसी चिंता में अच्छे अच्छे व्यापारी पुरे परिवार के साथ आत्महत्या कर रहे है।


ऐसे Cheater व्यापारी गैंग के उधारी रकम मारने से उससे जुड़े सभी व्यापारिओं की आर्थिक पोजीशन ख़राब हो जाती है, वे दिवालिया होने की पोजीशन में आ जाते है | इससे व्यापार और हमारे देश की छवि को काफी नुकसान पहुंच रहा है । Cheater व्यापारी द्वारा उधार माल की रकम लेकर पेमेन्ट नहीं करने का मामला बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसका मूल कारण Cheater गैंग में कठोर सजा का भय न होना है| वास्तव में आरोप सिद्ध होने में वर्षों लग जाते है, मामला लोअर कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक चला जाता है|

व्यापारी केस लड़ते लड़ते,तारीख पाते पाते,दिवालिया हो जाता है या उसकी जिंदगी ख़त्म हो जाती है । तब तक Cheater Gang बड़े आराम से और कई व्यापारिओं को लूटने का काम जारी रखता है | लेकिन इन सबके बीच बहुत बड़ी आशा की किरण आपलोगो की सरकार द्वारा बनाया गया Goods and Service Tax ( GST ) है।

जिसमे आज पुरे देश के Manufacturers and Traders रजिस्टर्ड है Gst Dept. के पास सभी व्यापारिओं की Full Detail , व्यापर का पूरा Data कंप्यूटर माउस के एक क्लिक से सामने आ जायेगा। आज Gst No एवम E – Way Bill के बिना मॉल कही भी जाना असंभव है।


Gst Dept. व्यापारिओं की यह जानलेवा समस्या Cheater व्यापारिओं का Gst No ब्लौक कर दूर कर सकता है।यदि सरकार चाह ले तो Gst Dept. Cheater व्यापारिओं से डूबा हुआ पैसा निकलवा सकता है। क्योकि इसका खौफ सभी व्यापारियो में रहता है।अतः व्यापार प्रगति संघ के सदस्य समस्त व्यापारी बंधू भारतवर्ष के तमाम व्यापारिओं की ओर से आप लोगो से यह मांग करते है कि अगर उधारी Bills की रकम उधार लेने वाला व्यक्ति या फर्म Bill Date से आठ महीनो में नहीं चुकाता है तो उधार मॉल देने वाले व्यक्ति या फर्म की लिखित शिकायत पर उधारी लेने वाली फर्म की Gst No Block किया जाए।

ऐसी सख्ती की जाये कि Cheater व्यापारी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से भी नया Gst No नहीं ले सके। Dept के उच्च अधिकारी Cheater व्यापारी पैर दबाब बनाकर,कार्रवाई कर रुपया निकलवाये।ऐसा Gst में कानून एवम धारा बनाई जाये । 


इसके फायदे  
1 हमारे देश में अदालतों पर बोझ 50 % कम हो जायेगा।
2. व्यापार सुधर जायेगा,व्यापारियों की दशा बेहतर होगी,वे सरकार का तहे दिल से शुक्रगुजार होंगे, व्यापार में तेजी आएगी।
3 Cheater व्यापारी धोखा करने से पहले सौ बार सोचेंगे| 
4 पुलिस पर से काम का दवाब कम होगा।
 5 Gst Dept. के अधिकारिओ और कर्मचारीओ का व्यापारिओं से तालमेल बढ़ेगा।
6 अधिक से अधिक व्यापारी Gst No पर व्यापार करने को प्रतिबद्ध होंगे | जिससे राजस्व में बढ़ोतरी होगी।
 7 सरकार के प्रति लोगो में प्रेम बढ़ेगा |