1अप्रैल से मिलो से तैयार माल की डिलीवरी नही ली जाएगी-व्यापारी एकता मंच

ग्रे कपड़े की खरीदी पर बटाव तथा  दलाली के मुद्दे पर टेक्सटाइल मार्केट के 7 संगठनों को मिलाकर बने व्यापारी एकता मंच की बुधवार को जेजे मार्केट में बैठक का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में  व्यापारी एकता मंच की  कोर कमिटी की संरचना की गई जिसमें ललित शर्मा व दिनेश पटेल को एकता मंच का कोचेयरमेन नियुक्त किया गया ।

बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुवार को मिलेनियम मार्केट के व्यापारियों के साथ कोर कमिटी की मीटिंग की जाएगी जो हर दिन अलग अलग मार्केटों में भी की जाएगी। व्यापारी एकता मंच के आह्वाहन के बाद भी जो व्यापारी अपनी हठधर्मिता से ग्रे की खरीदी कर रहे है व संगठन में सहयोग नही कर रहे है उनकी दुकानों पर जाकर खिचड़ी का वितरण किया जाएगा।

बैठक में संस्था के निर्णय के बाद भी कुछ लोग ग्रे सीधा मिलो में भेज रहे है, इसको संज्ञान में लेते हुए  संस्था ने निर्णय लिया गया कि 1 अप्रैल 2021 से मिलो से तैयार माल की डिलीवरी  नही ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि ग्रे की खरीदी पर व्यापारी 5%बटाव व 1%दलाली की मांग कई दिनों से कर रहे है।

इस मांग को लेकर अधिकांश व्यापारियों ने ग्रे की खरीदी बन्द कर रखी है। व्यापारी एकता मंच के प्रवक्ता रंगनाथ सारड़ा ने बताया कि आगामी दिनों में यह मुहिम ओर ज्यादा विस्तृत होगी तथा जब तक हमारी मांग नही मानी जायेगी तब तक कोई भी व्यापारी ग्रे की खरीदी नही करेगा।

व्यापारी एकता मंच
चेयरमेन-अरविंद वैध
कोर कमिटी चेयर मेन-ललित शर्मा(TYB)
                दिनेश पटेल
प्रवक्ता-रंगनाथ सारडा(फोस्टा)
मीडिया व प्रचार-राजू तातेड़
कोर कमिटी
मनोज अग्रवाल(फोस्टा)
सुनीलकुमार जैन-(SGTTA)
संजय जगनानी(VPS)
नरेंद्र साबू(SMA)
राजेश अग्रवाल(फोस्टा)
सचिन अग्रवाल
दिनेश कटारिया
गजेन्द्रसिंह राठौड़
गुरुमुख कुंगवानी
सुरेंद्र जैन
सुरेंद्र सेठिया
जेपी शर्मा
रामरतन बोहरा
बाबूलाल बोराणा
जिग्नेश सेठा
विक्रम जैन
भौमिकभाई पटेल
पिंटू भाई पटेल
योगेश जोशी
मोहनसिंह राठौड़
महेश पटेल
दीपक घेलानी

Sent from my iPhone