व्यारा: दो दोस्तों की लाश एक पेड़ पर लटकी मिली!

तापी जिला के व्यारा में रूपवाड़ा गांव में रहने वाले और मजदूरी काम करने वाले दो युवक घर से शादी में जाने के बहाने निकले थे और व्यारा के गोवल देव जंगल क्षेत्र में एक पेड की दो डालियों पर दोनों दोस्त की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली थी। दोनों दोस्तों की गाड़ियां भी वहीं पर से ही मिली थी।

व्यारा तहसील के रूपवाडा गांव में आमली मोहल्ले में रहने वाले दो दोस्त अनिल लालजी भाई चौधरी और जगदीश रंजीत भाई चौधरी मजदूरी काम करते हैं।यह दोनों दोस्त साथ मे आते आते थे। रविवार को दोनों अपनी गाड़ियाँ लेकर व्यारा तहसील के रानवेरी गांव में शादी में जाने के लिए निकले थे।

इस दौरान शाम को 5:00 बजे व्यारा तहसील के गांव में गोवाल देव के पीछे के हिस्से में एक पेड़ की दो डाली पर दोनों की लाश लटकी हुई थी। व्यारा के पीआई राकेश पटेल घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की है।

लाश को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की है। दोनों ने आत्महत्या किस कारण से की अभी पुलिस ने प्रयास शुरू किया है। घटना के कारण गाँव मे अलग अलग प्रकार की चर्चा शुरू हो गई है। पूरे गाँव में मातम का माहौल छा गया है। पुलिस ने दोनो के दोस्तों से पूछताछ शुरू की है।