सुहागरात के लिए क्यों इन्कार कर रही थी पत्नी, पति जानकर रह गया दंग


बैंडबाजे और धूमधाम के साथ के मुजफ्फरपुर में रहने वासे युवक ने शादी की। उसे शादी के बाद बड़े बडे अरमान थे, लेकिन पत्नी की सच्चाई जानने के बाद उसके सपनो पर पानी फिर गया। उसकी पत्नी ने अपने जिस्म को लेकर ऐसा सच बताया कि वह दंग रह गया।


उत्तरप्रदेश के मुज्जफरपुर में रहने वाले युवक ने शादी सहारनपूरा की युवती से कुछ महीनो पहले शादी की थी। शादी के बाद रात के समय युवक ने दुल्हन से सुहागरात के रस्म की इच्छा जताई तो युवती ने मना कर दिया।

इसके बाद युवक लगातार दो दिनो तक डिमान्ड करते रहा लेकिन दुल्हन के मना करने के बाद एक दिन युवक जिद पर अड गया तो पत्नी ने बताया कि उसका शरीर सुहागरात के लायक ही नहीं है। उसकी पत्नी महिला नहीं किन्नर है। यह पता चलते ही युवक को गहरा सदमा लगा था। पति को हकीकत पता चलने के बाद किन्नर ने उसे धमकाया कि यदि उसने किसी को भी इसके बारे में बताया तो झूठे केस कर के पूरे परिवार को जेल भेज देंगी। 


परिवार के सदस्यों को पता न चले इस लिए युवक किन्नर को इलाज के बहाने अलग अलग अस्पताल ले जाता। हालांकि फिर भी परिवार को पता चल ही गया। घटना के 5 महीने के बाद पति ने किन्नर कॉ बिना बताए उसके साथ तलाक के लिए कोर्ट में अपील कर दी। जब किन्नर कॉ इस बात कि जानकारी मिली तो उसने पुलिस कॉ बुलाकर घर में हँगामा खड़ा किया था। 


किन्नर ने पति और परिवार कॉ धमकी दी कि यदि उसे तलाक दिया गया तो वह नहर में कूद कर अपनी जान दे देंगी। ऐसी धमकी देकर किन्नर भाग कर नहरमें में कूदने पहुँच गया। इस पूरे मामले में युवक के परिवार का कहना है कि किन्नर के माता पिता ने शादी के पहले इस बात को छिपा कर रखी थी।