सुहागरात के लिए क्यों इन्कार कर रही थी पत्नी, पति जानकर रह गया दंग


बैंडबाजे और धूमधाम के साथ के मुजफ्फरपुर में रहने वासे युवक ने शादी की। उसे शादी के बाद बड़े बडे अरमान थे, लेकिन पत्नी की सच्चाई जानने के बाद उसके सपनो पर पानी फिर गया। उसकी पत्नी ने अपने जिस्म को लेकर ऐसा सच बताया कि वह दंग रह गया।


उत्तरप्रदेश के मुज्जफरपुर में रहने वाले युवक ने शादी सहारनपूरा की युवती से कुछ महीनो पहले शादी की थी। शादी के बाद रात के समय युवक ने दुल्हन से सुहागरात के रस्म की इच्छा जताई तो युवती ने मना कर दिया।

इसके बाद युवक लगातार दो दिनो तक डिमान्ड करते रहा लेकिन दुल्हन के मना करने के बाद एक दिन युवक जिद पर अड गया तो पत्नी ने बताया कि उसका शरीर सुहागरात के लायक ही नहीं है। उसकी पत्नी महिला नहीं किन्नर है। यह पता चलते ही युवक को गहरा सदमा लगा था। पति को हकीकत पता चलने के बाद किन्नर ने उसे धमकाया कि यदि उसने किसी को भी इसके बारे में बताया तो झूठे केस कर के पूरे परिवार को जेल भेज देंगी। 


परिवार के सदस्यों को पता न चले इस लिए युवक किन्नर को इलाज के बहाने अलग अलग अस्पताल ले जाता। हालांकि फिर भी परिवार को पता चल ही गया। घटना के 5 महीने के बाद पति ने किन्नर कॉ बिना बताए उसके साथ तलाक के लिए कोर्ट में अपील कर दी। जब किन्नर कॉ इस बात कि जानकारी मिली तो उसने पुलिस कॉ बुलाकर घर में हँगामा खड़ा किया था। 


किन्नर ने पति और परिवार कॉ धमकी दी कि यदि उसे तलाक दिया गया तो वह नहर में कूद कर अपनी जान दे देंगी। ऐसी धमकी देकर किन्नर भाग कर नहरमें में कूदने पहुँच गया। इस पूरे मामले में युवक के परिवार का कहना है कि किन्नर के माता पिता ने शादी के पहले इस बात को छिपा कर रखी थी। 

सुहागरात के दिन पत्नी थी फोन पर व्यस्त, बात पहुंच गई तल्लाक तक

सुहागरात पति पत्नी के जिंदगी की यादगार रात रहती है लेकिन यहां तो कुछ और ही मामला सामने आ रहा है। शादी के बाद बिदाई के बाद ससुराल में पहुंचते ही दूल्हा एवं दुल्हन के बीच कहा सुनी उग्र हो जाने से मारपीट तक पहुंच गई। पति पत्नी को शांत कराने ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी कूद पड़े।

इसके बाद सभी एकजुट होकर दुल्हन को बेरहमी से पीट दिया। रोते-रोते दुल्हन ने अपनी सुहागरात बिताई। दूसरे दिन सुबह होते ही दुल्हन ने अपने साथ हुई मारपीट की बात अपने मायके वालों से कही। जिसके बाद दुल्हन के घर वाले उसके ससुराल पहुंच गये और मामला बिगड गया है। दोनो पक्ष के बुजुर्ग अब मामला शांत कराने पर जुटे हैं।


सोमवार को शादी के बाद मंगलवार के दिन बिदाई के बाद का यह मामला है।सुहागरात के दिन ही मारपीट करने का आरोप दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे पर लगा रहे हैं। दूल्हे विशाल का कहना है कि शादी के बाद जब दुल्हन कमरे में आई तो लगातार फोन पर किसी से बात कर रही थी। यह देखकर घर के लोग बात करने लगे। मोबाइल पर बात करने का सवाल पूछने पर वह मुझ पर भड़क गई। इस बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट हुई ।

जबकि दुल्हन का कहना है कि ससुराल पहुंचने के बाद पूरा दिन बीत गया। पति रुम में आया ही नहीं। ससुराल के लोग उसे रुम में भेज रहे थे इसके बावजूद वह रुम में नही आ रहा था। काफी दबाव के बाद वह कमरे में आया और मुझे अभद्र भाषा में गाली देने लगा।

विरोध करने पर उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया। बाद में ससुराल पक्ष के सभी लोगों ने मेरे पति के साथ मिलकर दहेज की मांग करते हुए मेरे साथ मारपीट की।


दुल्हन ससुराल में रहने के लिए तैयार नहीं है और अपने मायके चली गई। दुल्हन मंगलवार को अपनी मां के साथ पुरंदपुर थाने पहुंच गई। जहां उसने पूरी घटना की थाने के प्रमुख को जानकारी दी और महिला पुलिस को अपनी चोट के निशान दिखाए। पुलिस ने दूल्हन की मां के कहने पर दूल्हा विशाल सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज मांगने की ‌शिकायत दर्ज की है।