शिवसेना भी लड़ेगी पश्चिम बंगाल का चुनाव


पश्चिम बंगाल के विधानसभा के चुनाव को लेकर धीरे धीरे रोमांच बढता जा रहा है। एक ओर जहां भाजपा ने वहां पर विधान सभी के चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर अब शिवसेना ने भी पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा कर के इस चुनावी जंग को और रोमांचक बना दिया है।

शिवसेना के नेता संजय राउत ने इस बात की जानकारी रविवार को अपने ट्वीटर हैन्डल से दी। उन्होंने अपने ट्वीट पर पोस्ट किया है कि शिवसेना पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे से चर्चा के बाद यह फैसला किया गया है कि शिवसेना पश्चिम बंगाल में चुनाव लडेगी। हम जल्दी ही कोलकाता पहुंचेगे। जय हिंद, जय बंग्ला।


ऐसा बताया जा रहा है कि शिवसेना यहां पर कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है। आगामी दिनों में महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित शिवसेना के कई बड़े नेता पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे।


औवेसी की पार्टी एआइएमआइएम ने कुछ दिनों पहले ही पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे पश्चिम बंगाल का चुनाव रोमांचक होता जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी के साथ अन्य तमाम पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए अभी से जोर लगाना शुरू कर दिया है और लोगों को लुभाने के प्रयास भी शुरू कर दिए है।

भाजपा के कई ब़ड़े नेताओ ने तो अभी से ही पश्चिम बंगाल में चुनावी दौरे शुरू कर दिए हैं और लोगों को पार्टी के साथ जो़ड़ने के प्रयास भी शुरू कर दिए है। भाजपा की ओर से बड़े नेताओे ने पूरी ताकत झोंक कर जीत के प्रयास शूरू कर दिए हैं। वहीं सत्ताधारी पार्टी भी कोई कसर नहीं छोड रही।