पश्चिम रेलवे के आरपीएफ ने मुंबई और सूरत स्टेशन पर चोरों को पकड़ा!

arrest

बोरीवली स्टेशन पर सीसीटीवी सर्विलांस की मदद से पकड़ा गया लुटेरा

यात्रियों के जीवन की सुरक्षा के लिए पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल (RPF) के जवान हमेशा सबसे आगे रहते हैं। हाल के कुछ मामलों में, पश्चिम रेलवे की आरपीएफ टीम ने सूरत स्टेशन पर एक चोर को पकड़ा और एक लुटेरे को बोरीवली स्टेशन पर सीसीटीवी निगरानी फुटेज की मदद से पकड़ा गया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 23 नवम्‍बर, 2021 को पूर्वाह्न लगभग 01:30 बजे बोरीवली स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 के पुल पर लूट की घटना हुई थी. मामला जैसे ही आरपीएफ के संज्ञान में आया, आरपीएफ क्राइम प्रिवेंशन एंड डिटेक्शन टीम ने सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म अवलोकन किया और फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की। सीपीडीएस की टीम रात भर बोरीवली स्टेशन के आसपास के इलाके पर नजर रखी तथा 24 नवंबर, 2021 को बोरीवली स्टेशन के ईस्ट सर्कुलेटिंग एरिया से संदिग्ध को पकड़ा गया। उसे आरपीएफ चौकी लाया गया जहां उसने अपना नाम कांदिवली (पश्चिम) निवासी विशाल उत्तम उपाडे, उम्र 19 वर्ष बताया और लूट की बात स्वीकार की। आगे की जांच के लिए उसे जीआरपी बोरीवली को सौंप दिया गया जहां उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 392 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया।

ठाकुर ने कहा कि एक अन्य मामले में हाल के समय में सहायक उप निरीक्षक, हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल और अपराध शाखा के सिपाही की टीम सूरत स्टेशन पर बदमाशों की गुप्त निगरानी कर रही थी. उन्होंने स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के डिब्बों में एक बाहरी व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा। उस व्यक्ति को पकड़ा गया और पूछताछ की गई, जिस पर उसने अपनी पहचान नियम सिंह, 22 वर्ष पिता इंद्रजीत सिंह राजपूत के रूप में बताई, जो भरूच का निवासी है। उसने इस बात का संतोषजनक जवाब नहीं दिया कि वह स्टेशन पर क्यों आया था।

आगे की जांच के बाद उसने 40,000 रुपये मूल्‍य के दो मोबाइल फोन जमा किए और बताया कि ये उसने 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के एस-11 कोच के यात्रियों से चुराये थे। उक्त ट्रेन में आरपीएफ की एस्कॉर्टिंग टीम से संपर्क किया गया और उन्‍होंने बताया कि यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं और उन यात्रियों के बर्थ नंबर भी बताए जिनसे मोबाइल फोन लूटे गए थे। आरोपी को जीआरपी, सूरत को सौंप दिया गया, जहां उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


गर्मी में यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेल्वे ने इन ट्रेनो के फेरे बढाए

यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए कई ट्रेनों के फेरों को आगामी सूचना तक विस्‍तारित किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण नीचे अनुसार है।

  1. ट्रेन संख्या 06501/06502 अहमदाबाद-यशवंतपुर (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन
    ट्रेन संख्या 06501 अहमदाबाद-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 29 जून, 2021 से प्रत्येक मंगलवार चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 06502 यशवंतपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 27 जून, 2021 से प्रत्येक रविवार को चलेगी।
  2. ट्रेन नंबर 06505/06506 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन
    ट्रेन संख्या 06505 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 29 जून, 2021 से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 06506 केएसआर बेंगलुरु-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 26 जून, 2021 से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
  3. ट्रेन संख्या 06507/06508 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु (द्वि-साप्ताहिक) विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड)
    ट्रेन संख्या 06507 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 3 जुलाई, 2021 से प्रत्येक शनिवार और गुरुवार को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 06508 केएसआर बेंगलुरु-जोधपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 30 जून, 2021 से प्रत्येक बुधवार और सोमवार को चलेगी।
  4. ट्रेन संख्या 06209/06210 अजमेर-मैसूर (द्वि-साप्ताहिक) विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड)
    ट्रेन संख्या 06209 अजमेर-मैसूर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 2 जुलाई, 2021 से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 06210 मैसूर-अजमेर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 29 जून, 2021 से प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को चलेगी।
  5. ट्रेन संख्या 06521/06522 यशवंतपुर-जयपुर सुविधा (साप्ताहिक) त्‍योहार विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड)
    ट्रेन संख्या 06521 यशवंतपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 24 जून, 2021 से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 06522 जयपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 26 जून, 2021 से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
  6. ट्रेन नंबर 06205/06206 केएसआर बेंगलुरु-अजमेर (साप्ताहिक) त्‍योहार विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड)
    ट्रेन संख्या 06205 केएसआर बेंगलुरु-अजमेर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 25 जून, 2021 से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 06206 अजमेर-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 28 जून, 2021 से प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
  7. ट्रेन नंबर 06533/06534 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु (साप्ताहिक) त्‍योहार विशेष ट्रेन (वाया वसई रोड)
    ट्रेन संख्या 06533 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 30 जून, 2021 से प्रत्येक बुधवार को चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 06534 केएसआर बेंगलुरु-जोधपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 27 जून, 2021 से प्रत्येक रविवार को चलेगी।
  8. ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर (सप्ताह में 4 दिन) विशेष ट्रेन विशेष किराये पर
    ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 21, 22, 24, 26, 28 और 29 जून, 2021 को भी चलेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 23, 24, 26, 28, 30 जून और 1 जुलाई, 2021 को भी चलेगी।
  9. ट्रेन संख्या 05302/05301 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर (साप्ताहिक) विशेष ट्रेन विशेष किराये पर
    ट्रेन संख्या 05302 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 26 जून और 3 जुलाई, 2021 को भी चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर, 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 25 जून और 2 जुलाई, 2021 को भी चलेगी।
  10. ट्रेन संख्या 09011/09012 उधना-दानापुर (साप्ताहिक) सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये पर
    ट्रेन संख्या 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 21 और 28 जून, 2021 को भी चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 23 और 30 जून, 2021 को भी चलेगी।
    उपरोक्‍त ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित एवं विशेष किराये पर विशेष ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेन नंबर 09049 एवं 09011 की बुकिंग 19 जून, 2021 से तथा ट्रेन नंबर 05302 की बुकिंग 21 जून, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

बांद्रा-बरौनी स्पेशल ट्रेन को रेगुलर करने की मांग

गुरुवार को युवा कांग्रेस के प्रवक्ता शान खान ने सूरत रेलवे स्टेशन निदेशक को एक ज्ञापन भेजकर बांद्रा बरौनी स्पेशल ट्रेन को रेगुलर करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि मुम्बई, सूरत, वापी, अंकलेश्वर, वडोदरा शहरों में बड़ी संख्या में उत्तरभारतीय प्रवासी निवास करते हैं जिन्हें ट्रेनों की कमी होने के कारण अपने गाँव आवागमन के लिए काफी मुसीबतों व समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।

विशेषकर सूरत व दक्षिण गुजरात के स्टेशनों से उत्तरप्रदेश व बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनें यात्रियों की संख्या के अनुपात में अपर्याप्त होने के कारण सूरत व दक्षिण गुजरात के विभिन्न इलाकों में रहने वाले उत्तरभारतीय प्रवासियों को टिकट के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

पिछले दिनों रेल विभाग द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी जो उत्तरभारतीय यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक साबित हुई हैं ऐसे में इन स्पेशल ट्रेनों में से किसी एक ट्रेन को रेगुलर करने की आवश्कयता महसूस हो रही हैं। अतः स्पेशल ट्रेन 09061/09062 बांद्रा-बरौनी/बरौनी-बांद्रा को रेगुलर करने की मांग करते हैं। आशा हैं कि जनसुविधाओं को ध्यान में लेते हुए इस संम्बध में शीघ्र निर्णय लेने की माँग की।

सूरत-हटिया स्पेशल ट्रेन के फेरों को मधुपुर स्टेशन तक विस्तारित किया गया!

यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा सूरत-हटिया स्पेशल ट्रेन के फेरों को मधुपुर स्टेशन तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस विशेष ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है।

ट्रेन नंबर 09081/09082 सूरत- मधुपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ (4 फेरे)

ट्रेन नंबर 09081 सूरत- मधुपुर साप्ताहिक स्पेशल सूरत से गुरुवार को 14.20 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 00.15 बजे मधुपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 एवं 27 मई, 2021 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09082 मधुपुर – सूरत स्पेशल शनिवार को 15.15 बजे मधुपुर से रवाना होगी और सोमवार को 02.20 बजे सूरत पहुंचेगी।

यह ट्रेन 22 एवं 29 मई, 2021 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा राउरकेला, हटिया, बोकारो स्टील और धनबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, शयनयान और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

उत्तरभारत की स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े

पश्चिम रेलवे द्वारा उत्तरप्रदेश, बिहार की कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए। कुछ दिनों पहले युवा कांग्रेस के प्रवक्ता ने इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के लिए रेल प्रशासन से मांग की थी। शान खान ने बताया कि कोविड की स्थिति में सूरत शहर व आसपास के अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में उत्तरप्रदेश व बिहार के प्रवासी अपने गावों की ओर जा रहे हैं।

आमतौर पर भी गर्मियों के सीजन में उत्तरभारतीय प्रवासी गाँव जाते हैं वर्तमान में सूरत व दक्षिण गुजरात के स्टेशनों से उत्तरप्रदेश व बिहार राज्य के लिए जो ट्रेने चल रही हैं वो यात्रियों की संख्या के अनुपात में अपर्याप्त हैं जिसके कारण 09045 ताप्ती गंगा समेत सभी ट्रेनों में भारी वेटिंग चल रहा हैं। ऐसे उत्तरप्रदेश व बिहार के यात्रियों की सुविधाओं के लिए मई माह में उत्तरभारत की स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की मांग के साथ रेल प्रशासन के समक्ष बातें रखी गई थी।

मई माह में ट्रेनों के अतरिक्त फेरे बढ़ाए जाने की घोषणा की गई हैं रेल प्रशासन के इस निर्णय से उत्तरभारतीय यात्रियों को आसान व सुविधाजनक यात्रा करने का सौभाग्य होगा। रेल प्रशासन द्वारा इस संबंध में अतिसीघ्र निर्णय लेकर तत्काल ट्रेनों के बढ़ाने की घोषणा करने का हम हृदय से स्वागत करते हुए रेल प्रशासन का आभार प्रकट करते हैं।

यात्रियों की बढती संख्या को देखते हुए रेलवे ने 21 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे बढाए

कई कारणो से बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा है। इसिलए ट्रेनो में यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए 21 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित किया गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है

  1. ट्रेन नंबर 09011/09012 उधना- दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09011 उधना- दानापुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09012 दानापुर- उधना स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 19 मई, 2021 को भी चलेगी।
  2. ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह/09036 मंडुआडीह-दादर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर
    ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल- मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09036 मंडुआडीह- दादर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 20 मई, 2021 को भी चलेगी।
  3. ट्रेन नंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 15, 17, 18 और 20 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17, 19, 20 और 22 मई, 2021 को भी चलेगी।
  4. ट्रेन नंबर 09061/09062 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09061 बांद्रा टर्मिनस – बरौनी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09062 बरौनी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 20 मई, 2021 को भी चलेगी।
  5. ट्रेन नंबर 09073/09074 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09073 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 16, 19 और 20 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09074 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18, 21 और 22 मई, 2021 को भी चलेगी।।
  6. ट्रेन नंबर 09087/09088 उधना- छपरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09087 उधना- छपरा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 21 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09088 छपरा- उधना स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 23 मई, 2021 को भी चलेगी।
  7. ट्रेन नंबर 09099/09100 बांद्रा टर्मिनस- मऊ स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09099 बांद्रा टर्मिनस- मऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09100 मऊ- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 20 मई, 2021 को भी चलेगी।
  8. ट्रेन नंबर 09117/09118 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 14 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09118 भगलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17 मई, 2021 को भी चलेगी।
  9. ट्रेन नंबर 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस- गाज़ीपुर सिटी-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर
    ट्रेन नंबर 09123 बांद्रा टर्मिनस- गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09124 गाजीपुर सिटी- वलसाड स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 19 मई, 2021 को भी चलेगी।
  10. ट्रेन नंबर 09127/09128 सूरत- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09127 सूरत- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09128 सूबेदारगंज- सूरत स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 मई, 2021 को भी चलेगी।
  11. ट्रेन नंबर 09129/09130 वडोदरा- दानापुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर
    ट्रेन नंबर 09129 वडोदरा- दानापुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09130 दानापुर- वडोदरा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 मई, 2021 को भी चलेगी।
  12. ट्रेन नंबर 09131/09132 वडोदरा- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09131 वडोदरा- सूबेदारगंज स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 15 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09132 सूबेदारगंज- वडोदरा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 16 मई, 2021 को भी चलेगी।
  13. ट्रेन नंबर 09175/09176 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09175 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 16 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09176 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 मई, 2021 को भी चलेगी।
  14. ट्रेन नंबर 09177/09178 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09177 मुंबई सेंट्रल – भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 19 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09178 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 22 मई, 2021 को भी चलेगी।
  15. ट्रेन नंबर 09181/09182 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर- वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09181 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09182 दानापुर- वडोदरा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 20 मई, 2021 को भी चलेगी।
  16. ट्रेन नंबर 09303/09304 डॉ. अम्बेडकर नगर- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09303 डॉ. अम्‍बेडकर नगर- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 21 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09304 गुवाहाटी– डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्पेशल के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 24 मई, 2021 को भी चलेगी।
  17. ट्रेन नंबर 09413/09414 अहमदाबाद- कोलकाता स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09413 अहमदाबाद- कोलकाता स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 19 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09414 कोलकाता- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 22 मई, 2021 को भी चलेगी।
  18. ट्रेन नंबर 09453/09454 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09453 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 23 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09454 समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 26 मई, 2021 को भी चलेगी।
  19. ट्रेन नंबर 09467/09468 अहमदाबाद- दानापुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये परट्रेन नंबर 09467 अहमदाबाद- दानापुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 16 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09468 दानापुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 मई, 2021 को भी चलेगी।
  20. ट्रेन नंबर 09501/09502 ओखा- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09501 ओखा- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 14 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटी- ओखा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 17 मई, 2021 को भी चलेगी।
  21. ट्रेन नंबर 09521/09522 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर ट्रेन नंबर 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 19 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर- राजकोट स्पेशल के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 22 मई, 2021 को भी चलेगी। ट्रेन नंबर 09131 की बुकिंग 10 मई, 2021 को, जबकि ट्रेन नंबर 09011, 09049, 09061, 09117, 09123, 09127, 09129, 09175, 09467 एवं 09501 की बुकिंग 11 मई, 2021 तथा ट्रेन नंबर 09035, 09073, 09087, 09099, 09177, 09181, 09303, 09413, 09453 एवं 09521 की बुकिंग 12 मई, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

मुंबई सेंट्रल एवं भागलपुर तथा मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह-दादर के बीच प्रत्‍येक स्‍पेशल ट्रेन के दो फेरें चलेंगे

यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल एवं भागलपुर तथा मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह-दादर स्‍टेशनों के बीच प्रत्‍येक स्‍पेशल ट्रेन के दो फेरों विशेष किराये के साथ परिचालित करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे द्वारा देश के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए नियमित ट्रेनों के अलावा समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। अप्रैल, 2021 के महीने में उत्तर और पूर्वी क्षेत्र के लिए अब तक 308 विशेष ट्रेनें चलाईं, जिनमें से 65 ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें हैं। मुंबई सेंट्रल-भागलपुर एवं मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह-दादर स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

ट्रेन संख्या 09177/09178 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ (2 फेरे)

ट्रेन नंबर 09177 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल बुधवार, 28 अप्रैल, 2021 को मुंबई सेंट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 11.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09178 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल शनिवार, 1 मई, 2021 को भागलपुर से 06.00 बजे रवाना होगी और सोमवार को 05.15 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेा और सुल्तानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह/09036 मंडुआडीह-दादर सुपरफ़ास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर (2 फेरे)

ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल- मंडुआडीह सुपरफास्ट स्पेशल मंगलवार, 27 अप्रैल, 2021 को मुंबई सेंट्रल से 22.30 बजे रवाना होगी और गुरुवार को 08.00 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09036 मंडुआडीह- दादर सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 29 अप्रैल, 2021 को मंडुआडीह से 17.00 बजे रवाना होगी और शनिवार को 04.45 बजे दादर पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई जं. और भदोही स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर और स्लीपर क्लास कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09177 एवं 09035 की बुकिंग 27 अप्रैल, 2021 को नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्‍त स्‍पेशल ट्रेन विशेष किराये के साथ पूर्णत: आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

रेलवे द्वारा मुंबई से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन दौड़ाई जाएगी

यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 4 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित किया जा रहा है। इसके अलावा, मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा के लिए (वन वे) रविवार, 25 अप्रैल, 2021 को वाया वसई रोड, सूरत एवं वडोदरा अतिरिक्‍त स्‍पेशल ट्रेन का एक फेरा चलाने की घोषणा की गई है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे द्वारा अप्रैल, 2021 के महीने में अब तक, देश के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा के लिए 268 विशेष ट्रेनें चलाईं, जिनमें से 52 ग्रीष्मकालीन स्पेशल हैं। यात्रियों की सुविधा, उनकी मदद करने और उनका मार्गदर्शन करने के साथ- साथ स्टेशन परिसरों में यात्रियों द्वारा कोविड के यथोचित व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गई है।

4 समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार:

ट्रेन नंबर 09073/09074 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर

ट्रेन नंबर 09073 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को बढ़ा दिया गया है और अब यह ट्रेन 28 एवं 29 अप्रैल, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09074 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन के फेरों को बढ़ा दिया गया है और अब यह ट्रेन 30 अप्रैल, 2021 एवं 1 मई, 2021 को भी चलेगी।

ट्रेन नंबर 09035/09036 मुंबई सेंट्रल- मंडुआडीह- दादर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर

ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल- मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन के फेरों को बढ़ा दिया गया है और अब यह ट्रेन 28 अप्रैल, 2021 को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09036 मंडुआडीह- दादर स्पेशल ट्रेन के फेरों को बढ़ा दिया गया है और अब यह ट्रेन 30 अप्रैल, 2021 को भी चलेगी।

ट्रेन नंबर 09079/09080 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर

ट्रेन नंबर 09079 बांद्रा टर्मिनस- भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन के फेरों को बढ़ा दिया गया है और अब यह ट्रेन 1 मई, 2021 को भी चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09080 भगत की कोठी – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल के फेरों को बढ़ा दिया गया है और अब यह ट्रेन 2 मई, 2021 को भी चलेगी।

ट्रेन नंबर 09521/09522 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर

ट्रेन नंबर 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को बढ़ा दिया गया है और अब यह ट्रेन 28 अप्रैल, 2021 को भी चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर- राजकोट स्पेशल के फेरों को बढ़ा दिया गया है और अब यह ट्रेन 1 मई, 2021 को भी चलेगी।

ट्रेन नंबर 01233 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा वन वे स्पेशल ट्रेन का एक फेरा

ट्रेन नंबर 01233 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रविवार, 25 अप्रैल, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार, 27 अप्रैल, 2021 को 12.50 बजे छपरा पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान मार्ग में ठाणे, भिवंडी रोड, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना जं., आगरा किला, टुंडला जं., कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा जं., बस्ती, गोरखपुर, भटनी जं. और सीवान जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टीयर, स्लीपर और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09035, 09073, 09079 एवं 09521 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 24 अप्रैल, 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

लॉकडाउन के बाद शुरू की गई ट्रेनों में ज़्यादा किराया वसूले जाने का आरोप


सोमवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान की अगुवाई में यूथ कांग्रेस ने सूरत रेलवे निदेशक को एक ज्ञापन सौंपाकर रेलवे द्वारा ट्रेनों में दुगना तिगुना किराया वसूल किए जाने का विरोध किया। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया लोकडाउन के बाद रेल प्रशासन द्वारा जो ट्रेने शुरू की गई हैं उनमें कई प्रकार के शुल्कों के नाम पर यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूल करने का काम किया जा रहा हैं।

इसके अलावा पैसेंजर व मेमो ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेनों की कैटेगरी में डालकर यात्रियों से दुगना तिगुना किराया वसूल कर यात्रियों की जेबों पर डाका डालने का काम रेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा हैं। जो बिल्कुल भी सहन करने योग्य अथवा किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं हैं। कम दूरी की पैसेंजर व मेमो ट्रेनों में अधिकांश नौकरी पेशा व छोटे कारोबारी यात्रा करते हैं।

जो रोजाना आवागमन करते हैं।लोकडाउन के बाद जनता की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई हैं विशेषकर गरीब व माध्यम वर्ग की आय में भारी गिरावट आई हैं।ऐसे में रेल प्रशासन द्वारा किराये के नाम पर जो लूट की जा रही हैं।उससे जनता त्रस्त हैं।

अतः इस संबंध में तत्काल निर्णय लेकर सभी तरह की टिकटों पर अतिरिक्त शुल्क वसूल करने व पैसेंजर और मेमो ट्रेनों को एक्सप्रेस केटेगरी में डालकर दुगना तिगुना किराया वसूल करने की नीति को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। यदि रेल प्रशासन की ओर से इस संबंध में तत्काल निर्णय नहीं लिया जाता हैं तो हमे रेल प्रशासन के खिलाफ़ उग्र आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

बांद्रा- सूरत इन्टरसिटी ट्रेन इस तारीख़ से होगी शुरू!

कोरोना के कारण लॉकडाउन  के दिनों में बंद हुई यातायात सुविधाएँ फिर से  शुरू हो रही है बीते दिनों गुजरात राज्य वाहन व्यवहार निगम की ओर से लॉकडाउन में बंद की गई कई बाद सेवाओं को बहाल किया गया। इसके बाद सूरत एयरपोर्ट पर भी कई शहरों के लिए कनेक्टिविटी शुरू हो रही है।

हाल में ही स्टार एयरलाइंस ने भी जोधपुर के लिए  सेवा शुरू करने का फ़ैसला किया है।  इसके बाद अब पश्चिम रेलवे की ओर से बांद्रा सूरत इंटरसिटी ट्रेन को भी शुरू करने का फ़ैसला किया गया है।बांद्रा-टर्मिनस इंटरसिटी ट्रेन को 23 तारीख से एक ट्रैक पर दौड़ाया जाएगा । यह ट्रेन की व्यवस्था शुरू होने से रोज अप-डाउन करने वाले यात्रियों की मुसीबत दूर होगी। बांद्रा-सूरत इंटरसिटी, बांद्रा से सवेरे 6:10 बजे चलकर 10:35 बजेसुरत पहुंचेगी। 

इसी तरह से रोज शाम को 4:05 बजे सूरत से निकलेगी और रात को 8:25 बजे बांद्रा पहुंचेगी। बांद्रा-सूरत इंटरसिटी के साथ सूरत से गुजरने वाली अहमदाबाद-चेन्नई,अहमदाबाद-नागपुर और वेरावल पुणे एक्सप्रेस दौड़ाने का रेलवे ने फैसला किया है।

कोरोना की महामारी के बाद 23 मार्च से ट्रेन लॉकडाउन में बंद कर दी गई थी। इसके पश्चात क्रम रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन दौड़ाने का फैसला किया है हाल में जो ट्रेन दौड़ रही हैं इनमें सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री जा सकते है।

ट्रेन बंद होने के कारण दक्षिण गुजरात में अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वह कई दिनों से लोकल ट्रेन व्यवस्था शुरू करने की मांग कर रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को शुरू करने का फैसला किया है।