आगामी दिनों में होली, रमज़ान ईद के त्यौहार के बाद लग्सरा की सीज़न के कारण बड़ीं संख्या में लोग गाँव जाएगे। ऐसे में कई व्यस्त रूट पर रेल्वे प्रशासन पाँच नई ट्रेन चलाएगा। इनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। कोरोना वायरस के चलते ट्रेन में मात्र आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को प्रवास करने दिया जाएगा। जिससे की ट्रेन में कम से कम भीड़ हो। इसलिए आरक्षित टिकिट वाले यात्री ही जा सकेंगे।
मार्च 23 से इंदौर से पूरी जाने वाली ट्रेन नंबर 09371/09372 शुरू होगी। यह ट्रेन इंदौर से शुरू होकर देवास, भोपाल, इटारसी, नागपुर, गोंडिया, राज नंदगाव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, सांबलपुर और भुवनेश्वर से होकर पूरी पहुंचेगी।
इसके बाद 25 मार्च से पूरी से इंदौर के लिए निकलेगी।ट्रेन नंबर 09227/09228 जो की गुरुवार और शनिवार को मुंबई सेंट्रल से इंदौर के लिए चलेगी। यह एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन होगी। जो की मुंबई से शुरू होकर वडोदरा, रतलाम और उज्जैन होकर इंदौर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09229/09230 जो की मुंबई सेंट्रल से जयपुर के लिए दौड़ेगी। यह ट्रेन भी एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन होगी। मुंबई से वडोदरा, रतलाम, सवाई माधोपुर होकर जयपुर पहुँचने वाली यह ट्रेन हर शनिवार और मंगलवार को चलेगी।
ट्रेन नंबर 09231/09232 प्रतिदिन सेंट्रल मुंबई से हापा के बीच दौड़ेगी। यह दुरंतो स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद, सुरेन्द्रनगर और राजकोट होकर हापा पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09016/09015 इंदौर से लिंगमपल्ली जो की हर शनिवार को निकलेगी। इंदौर से निकलने के बाद ट्रेन उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, पुना, सोलापुर और कालबुरगी होकर लिंगमपल्ली पहुंचेगी।