सुहागरात पति पत्नी के जिंदगी की यादगार रात रहती है लेकिन यहां तो कुछ और ही मामला सामने आ रहा है। शादी के बाद बिदाई के बाद ससुराल में पहुंचते ही दूल्हा एवं दुल्हन के बीच कहा सुनी उग्र हो जाने से मारपीट तक पहुंच गई। पति पत्नी को शांत कराने ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी कूद पड़े।
इसके बाद सभी एकजुट होकर दुल्हन को बेरहमी से पीट दिया। रोते-रोते दुल्हन ने अपनी सुहागरात बिताई। दूसरे दिन सुबह होते ही दुल्हन ने अपने साथ हुई मारपीट की बात अपने मायके वालों से कही। जिसके बाद दुल्हन के घर वाले उसके ससुराल पहुंच गये और मामला बिगड गया है। दोनो पक्ष के बुजुर्ग अब मामला शांत कराने पर जुटे हैं।
सोमवार को शादी के बाद मंगलवार के दिन बिदाई के बाद का यह मामला है।सुहागरात के दिन ही मारपीट करने का आरोप दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे पर लगा रहे हैं। दूल्हे विशाल का कहना है कि शादी के बाद जब दुल्हन कमरे में आई तो लगातार फोन पर किसी से बात कर रही थी। यह देखकर घर के लोग बात करने लगे। मोबाइल पर बात करने का सवाल पूछने पर वह मुझ पर भड़क गई। इस बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट हुई ।
जबकि दुल्हन का कहना है कि ससुराल पहुंचने के बाद पूरा दिन बीत गया। पति रुम में आया ही नहीं। ससुराल के लोग उसे रुम में भेज रहे थे इसके बावजूद वह रुम में नही आ रहा था। काफी दबाव के बाद वह कमरे में आया और मुझे अभद्र भाषा में गाली देने लगा।
विरोध करने पर उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया। बाद में ससुराल पक्ष के सभी लोगों ने मेरे पति के साथ मिलकर दहेज की मांग करते हुए मेरे साथ मारपीट की।
दुल्हन ससुराल में रहने के लिए तैयार नहीं है और अपने मायके चली गई। दुल्हन मंगलवार को अपनी मां के साथ पुरंदपुर थाने पहुंच गई। जहां उसने पूरी घटना की थाने के प्रमुख को जानकारी दी और महिला पुलिस को अपनी चोट के निशान दिखाए। पुलिस ने दूल्हन की मां के कहने पर दूल्हा विशाल सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ दहेज मांगने की शिकायत दर्ज की है।