सूरत
सूरत महानगर पालिका दिन प्रतिदिन रोना को बढ़ते मामलों को देखते हुए अब बिलकुल सतर्क हो गया है। मनपा ने बीते दिनों शहर में कई क्षेत्रों के आगे बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी कर दी थी ।इसके बावजूद इन क्षेत्रों में से लोग बाहर निकलकर आवाजाही कर रहे थे ।अब मनपा ने ऐसे लोगों पर रोक लगाने के लिए सोसायटियों के मुख्य द्वार पर मनपा कि कर्मचारियों को रजिस्टर के साथ बिठा दिया है जोकि को पार्टी से बाहर निकलने वाले राह जाने वालों की हाज़िरी लिखेंगे।
ख़ासकर स्लम इलाकों में आने-जाने वाले लोगों की डिटेल संबंधित जोन अधिकारी तैयार करेंगे।
श्रमिकों और स्लम क्षेत्र पर वॉच
मनपा का फोकस शहर के स्लम इलाकों पर ज्यादा है। इसके लिए स्लम इलाकों में आने-जाने वाले लोगों के नाम-पते और उनके फोन नंबर रजिस्टर में दर्ज किए जाएंगे। मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि ने संबंधित जोन अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि वे अपने इलाके की स्लम बस्तियों पर स्टाफ तैनात कर वहां आ-जा रहे लोगों की जानकारी रजिस्टर में लिखें।
शोपिंग मॉल्स के संचालकों को भी रखना होगा रजिस्टर
मॉल्स में आने वाले लोगों और अन्य दुकानों पर खरीद के लिए जा रहे लोगों की डिटेल्स का भी रजिस्टर तैयार किया जाएगा। यहां पर संबंधित मॉल संचालक और दुकानदारों को अपने यहां आने वाले लोगों के नाम-पते और फोन नंबर रजिस्टर में दर्ज करने होंगे। इसमें लापरवाही बरतने पर आयुक्त ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।दरअसल मनपा इसके सहारे उन्हें बाहर निकलने से रोकने के साथ कोन्टेक्ट ट्रेसिंग भी कर सकती है।
गुरूवार को 26 कोरोना पॉज़िटिव मामले
सूरत में आज सवेरे 22 कोरोना पॉज़िटिव और शाम को चार कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए । इसके साथ ही सूरत में गुरुवार को कुल कोरोना के २६ पॉज़िटिव मामले आ चुके हैं ।पिछले चार दिनों से शहर में पुराना पॉज़िटिव के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पालिका कमिश्नर का कहना है कि अब डोर टू डोर जाकर कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं इस कारण पॉज़िटिव की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।