बीते एक सप्ताह से कपड़ा उद्योग के अलग-अलग घटकों से पेमेन्ट को लेकर नए नए नियम बनाए जा रहे थे। कपड़ा बाज़ार को खुले एक सप्ताह जैसे तैसा बीता है और कपड़ा संघटनों की ओर से पेमेन्ट वसूली के लिए बनाए जा रहे नए नियमों से कपड़ा व्यापारी परेशान हो गए थे।
अंत में कल फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने 70 दिनों तक नया ग्रे ख़रीदने या जॉबवर्क नहीं देने की अपील की थी। इसके चलते कपड़ा उधोग से जुडे तमाम घटकों की चिंता बढ गई थी।
आनन-फानन में मंगलवार को जे.जे. मार्केट बोर्डरूम में फोस्टा व् वीवर्स एसोसिएशन के अन्य घटक फोगवा,साउथ गुजरात सर्क्युलर निटर एसोसिएशन, साउथ गुजरात वार्प निटर एसोसिएशन, मेन मेड साइजिंग एसोसिएशन,सुरत आटोलुम्स वीवर्स एसोसिएशन के आगेवानो के साथ कोरोना वायरस के लोकडाउन के बाद व्यापार की परिस्थितियो को लेकर चर्चा विचारणा हुई|
सभी एसोसिएशन ने व्यापार की स्थिति को ध्यान कर सभी ने कहा की सूरत का व्यापार पटरी पर आए सभी टेक्सटाइल घटक की इंडस्ट्री व् व्यापार शुरू हो उसके लिये सकारात्मक प्रयास कर अपनी अपनी जवाबदारी की भूमिका का निर्वाह कर हमें सूरत के टेक्सटाइल उद्योग को पुन: खड़ा करेगें।
आज सभी एसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने सकारात्मक व् सौहादपूर्ण चर्चा की बात कर आगामी दिनों में पुन: मीटिंग कर व्यापार के धाराधोरण, पेमेंट बटाव, आदि की चर्चा करने का तय किया |
सबने साथ मे रहने पर सहमति दर्शाई
फोस्टा के सेक्रेटरी चंपालाल बोथरा ने बताया कि कपड़ा उद्योग को अभी सुचारू ढंग से शुरू करने की ज़रूरत नहीं है। अभी बड़ी संख्या में व्यापारी और श्रमिक बाहर है। कारोबार नहीं शुरू हो पाया, व्यापारी अभी चिंता से बाहर नही आए।
ऐसे में सभी व्यापारी घटकों से हम सहकार और सकारात्मक विचारधारा की आवश्यकता है।आज की मीटिंग में सभी ने व्यापार अच्छे से शुरू करने के लिए सकारात्मक होकर बात की। आगे के फ़ैसले बाद की मीटिंग में होंगे।
आज की मीटिंग में फोस्टा से मनोज अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रंगनाथ शारडा, दिनेश द्विवेदी, सूरज द्विवेदी,अनिल दासवानी,एवं धीरुभाई शाह, विकास मित्तल, ब्रिजेश गोंड़लीया,हरिभाई कथीरिया,रमेश झानानी,प्रविनभाई,संजय देसाई उपश्थित रहे|