सूरत
कपड़ा बाजार और हीरा बाजार के लिए अच्छी खबर है।सूरत में कारोबार शुरू हो सके इसलिए सूरत महानगर पालिका ने गुरुवार को घोषित सूची में कपड़ा बाजार और हीरा बाजार को क्लस्टर से मुक्त कर दिया हैं। पालिका ने नए क्लस्टर घोषित किए हैं जिसमें की ढाई लाख से अधिक लोगों को कंटेंटमेंट जॉन में से राहत दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर में सबसे अधिक केस लिंबायत सेंट्रल, कतारगाम, अठवा जोन सहित कई स्थानों में कोरोना के केस मिले हैं।इसी कारण यहां के लोगों को क्ल्स्टर घोषित कर दिया गया था। इनमें से कुछ क्षेत्र थे जहां कि निवासी लोग नही थे सिर्फ कमर्शियल एक्टिविटी ही चलती थी ऐसे क्षेत्रों को क्ल्स्टर में से मुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि आर्थिक गतिविधियां इसलिए यह फैसला किया गया है।
रिंग रोड की मार्केट को क्ल्स्टर ज़ोन बाहर कर दिया गया है।पालिका कमिश्नर ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार यह फैसला किया गया है।जिन लोगों को इनमें से बाहर किया गया है उनको गाइडलाइन का पालन करना होगां। यदि कोई पॉजिटिव केस आता है तो इस छूट को फिर से विचार किया जा सकता है।
किसी सोसाइटी में कोई पॉजिटिव मामला आता है तो भी फिर से उसे क्वारंटाइन कर दिया जाएगा। पालिका ने बताया कि यदि उनमें 28 दिन तक कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आए तो क्लस्टर से रेड जोन में इसी तरह फिर 28 दिन तक नहीं आए तो रेड जोन में घोषित किया जाता है। 28 दिन के अंतर में ही जॉन अपग्रेड होता है।
उल्लेखनीय है कि रिंगरोड के कपड़ा बाज़ार को क्ल्स्टर से हटाने का मतलब है कि मार्केट खुलने की दिशा में बढ़ रहे है। दो दिन पहले ही मनपा कमिश्नर में मार्केट का दौरा कर मार्केट सेनेटाइज कर यहाँ सभी व्यवस्था करने की बात कही थी। संभवत: वह फ़िर से दौरा कर मार्केट क्षेत्र की व्यवस्था देख आगे का फ़ैसला लेंगे।