सूरत में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने गंभीरता से कदम उठाना शुरू कर दिया है। सोमवार को हीरा उद्योग में पाँच दिन कर चालू रखने के फ़ैसला लेने के बाद बुधवार को कपड़ा व्यापारियों के संगठन फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन तथा साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और सूरत महापालिका आयुक्त एवं महापौर की एक समीक्षा बैठक मे यह फ़ैसला लिया गया।
इसके अलावा अब तक कोरोना संबंधी जो दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा था, वो पहले की तरह कायम रहेंगे। इनमें प्रमुख हैं मार्केट एवं दुकानों में सेनेटाइजर, सफाई की व्यवस्था रखना, अनिवार्य रूप से मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ज़रूरी है।
इसके उपरांत यदि किसी व्यापारी, स्टाफ, कर्मचारी को कोई बीमारी हो, सांस लेने में तकलिफ हो, बुखार हो तो वे मार्केट में नही आए। साथ ही अन्य कई फ़ैसले लिए।
(१) मार्केट सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे।
(२) ज़रूरत पड़ने पर मार्केट एसोसिएशन से पूछकर शनिवार को खोल सकेंगे
(३) मार्केट को प्रतिदिन सेनेटाइज करना होगा
(४) मार्केट के बाथरूम को प्रतिदिन सेनेटाइजर करना होगा
(५) यदि दुकान में दो जन रहे तो भी मास्क अनिवार्य
(६) यदि किसी मार्केट में कोई संक्रमित मिला तो आपने सामने और आजुबाजु की दुकान बंद कर दी जाएगी।
(७) ज़्यादा केस आने पर पूरा मार्केट बंद करा दिया जाएगा
(८) मार्केट की कैन्टीन बंद रहेगी।
(९) फ़िलहाल जितने श्रमिक है इतने श्रमिकों से ही काम चलाना होगा।
वित्तमंत्री ने सूरत पुलिस से क्या कहा: पुलिस कर्मी ने महिला बैंक कर्मी को तमाचा मारा, मामले मे
महिला के सम्मान और सुरक्षा की बात करने वाली सूरत पुलिस के एक कर्मी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कि वह बैंक की महिला कर्मी को तमाचा मारते नज़र आ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सरथाणा पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक पुलिस कॉन्स्टेबल का कोई परिचित बैंक में पासबुक में एन्ट्री कराने गया था, जहां उसे बैंक में किसी वजह से इनकार कर दिया गया। इसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल खुद गया और बैंक के लोगों से इसी बात पर गर्मी दिखाने लगा।
इस तमाम घटना को एक महिला बैंक कर्मी मोबाईल में रेकॉर्ड कर रही थी। इस पर पुलिस कॉन्स्टेबल और भड़क गया। उसने महिला कर्मी को तमाचा मारा और ढकेल दिया। इस घटना के बाद तमाम बैंक कर्मचारियों में नाराज़गी है। बैंक महिला कर्मी ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर देर रात तक पुलिस ने इस पर एन.सी शिकायत ही दर्ज की है। हालाँकि यह वीडियो सोशल मीडिया मे खुब वायरल हो रहा है।
इस मामले ने सोशल मीडिया पर तुल पकड़ने के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने ट्वीट कर बताया है कि इस बारे में सूरत पुलिस को ध्यान दिलाया है। सूरत पुलिस कमिश्नर ने स्वयं इस मामले में बैंक की शाखा पर जाकर बैंक कर्मचारियों तो सुरक्षा का भरोसा दिलाने का आश्वासन दिया है।