टैक्सटाइल मार्केट में काम करने वाले श्रमिक आज ले सकते हैं वेतन, सिर्फ़ दो घंटे तक

Spread the love

सूरत
फैडरेशन ऑफ़ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन और कलक्टर के बीच सोमवार को हुई मीटिंग के अनुसार कपड़ा मार्केट एसोसिएशन उनके यहाँ काम करने वाले श्रमिकों को दो घंटे तक मार्केट खोलकर वेतन दे पाएंगे ।इस सूचना के बाद मंगलवार को 21 मार्केट एसोसिएशन ने घोषणा से ऊपर माँगे थे इन इक्कीस मार्केट को फोस्टाने कूपन दे दिया है।

बुधवार से उनके यहाँ काम करने वाले श्रमिकों को दो घंटे तक मार्केट खोलकर वेतन चुका सकेंगे।इनमें मार्केट में अशोका-2 मार्केट आर के एल पी मार्केट, अजन्ता शॉपिंग सेंटर,न्यू अंबाजी मार्केट,तिरूपति मार्केट, रघुकुल मार्केट,कोहिनूर मार्केट, इंडियाटैक्सटाइल मार्केट ए,साईं आसाराम मार्केट,ग्लोबल मार्केट , हरी ओम मार्केट,अभिषेक मार्केट,आर आर T M मार्केट ,451 टैक्सटाइल मार्केट . गोलवाला मार्केट,रिजेंट मार्केट, शुभम मार्केट, हरी ओम मार्केट, श्री महावीर मार्केट सारोलीऔर अनमोल मार्केट के पदाधिकारियों ने कूपन माँगे थे। यहाँ काम करने वाले श्रमिक बुधवार को मार्केट बहुत वेतन की ओर से बताए गए ये गए समय में दो घंटे तक जाकर अपना वेतन ले सकेंगे

उल्लेखनीय है कि कपड़ा मार्केट में लाखों श्रमिक काम करते हैं ।लॉकडाउन के कारण इन सब की रोज़ी रोटी पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है कई तरह में तो ऐसे हैं जो कि रोज़ कमाते हैं और रोज़ी खाते हैं लोग गाँव के कारण उनकी रोज़ी रोटी छिन गई है हालाँकि सरकार ने सभी से यह आग्रह किया है कि लोग गाँव के दौरान श्रमिकों का वेतन नहीं काटा जाए इसके बावजूद कितने श्रमिकों को वेतन मिलता है