कपड़ा बाज़ार में मनपा ने शुरू की दंड की कार्रवाई, मनमानी का आरोप

Spread the love


कपड़ा बाज़ार में मनपा ने गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शूरू की है। मनपा ने बुधवार को दिल्ली गेट के पास एक मार्केट मे दंड की कार्रवाई की। इस कार्रवाई में मनपा ने कुछ व्यापारियों से पाँच हज़ार दंड लिए। व्यापारियों का कहना है कि एक ओर व्यापार नहीं है और दूसरी ओर इतनी पैनल्टी?कुछ व्यापारियों न तो मनपा पर मनमानी दंड वसूलने का आरोप भी लगाया।


सूरत कपड़ा बाज़ार में बीते दिनों बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिलने के कारण प्रशासन ने मार्केट सील करने की कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन सरकार के आदेश के बाद कई नियमों के साथ मार्कट शुरू किया गया है।

अब मनपा ने मार्केट में गाइड लाइन जारी की है कि सभी व्यापारियों को सोशल डिस्टैंस का पालन करना और मास्क पहनना अनिवार्य है। दुकान पर आनेवाले को भी मास्क पहनने कर आना ज़रूरी है यदि मास्क पहनकर नहीं आए तो माल नहीं बेच सकते। नियमों के उल्लंघन पर दंड के प्रावधान है।


बुधवार को कपड़ा बाजार में सूरत महानगर पालिका ने दिल्ली गेट स्थित कुबेरजी टैक्सटाइल पार्क के 6 से अधिक व्यापारियों को पेनल्टी की थी आल्हा के प्रशासन की ओर से अलग-अलग दंड दिए जाने के कारण व्यापारियों में नाराजगी है।

कुबेरजी टैक्सटाइल पार्क में एक व्यापारी को सोशल डिस्टेंसिंग नहीं पालन करने के बदले में और मास्क नहीं पहनने के बदले में ₹10000 की पैनल्टी दी गई थी। जबकि दूसरे व्यापारियों को इसी आरोप में ₹5000 का दंड किया गया था। व्यापारी ऐसा आरोप लगा रहे है। अलग-अलग व्यापारियों को एक व्यापार में एक ही कारण से अलग-अलग नोटिस देने के कारण और वसूलने के कारण व्यापारियों में नाराजगी है।

इस बीच फोस्टा ने सभी मार्केट में कोविड-१९ कमिटि बनाने को कहा है। फोस्टा ने पत्र लिखकर बताया है कि मार्केट में अध्यक्ष/मंत्री एवं व्यापारीभाई COVID-19 कमिटी की रचना करावे|जो मार्केट में आवश्यक दिशा-निर्देशों की पालना करावे तथा सूरत महानगरपालिका से आने वाले अधिकारियो से मिलकर गाईडलाईन और स्वास्थय के नियमो को व्यापारियों को समझाने में सहयोग करावे|


आपश्री कमिटी का गठन कर नाम फोस्टा ऑफिस में भिजावे ताकि सुरत महानगरपालिका के अधिकारियो से आपका समन्वय हो सके|