सूरतः साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) ने अयोध्या स्थित भव्य मंदिर में भगवान राम की बाल प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को राम महोत्सव के रूप में पूरे भक्तिभाव से मनाया। धार्मिक आयोजनों की शुरुआत सुबह साढ़े दस बजे कोहिनूर टेक्सटाइल हाउस स्थित संस्था के कार्यालय से हुई।
एसजीटीटीए के बोर्ड डायरेक्टर्स की उपस्थिति में पूजा पाठ समेत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सर्व प्रथम भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण कर मंत्रोच्चार और वेद ऋचाओं के पाठ के साथ राम पूजन किया गया। इस अवसर पर हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में उपस्थित बोर्ड डायरेक्टर्स ने भाग लिया। पूरे भक्तिभाव से आरती की गई। तत्पश्चात सभी ने इस ऐतिहासिक गौरवशाली दिन के लिए एक दूसरे को बधाइयां दीं। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
रामभक्ति के लिए समर्पित रहा दिन
इसके बाद एसजीटीटीए के बोर्ड डायरेक्टर्स राम पदयात्रा करते हुए अन्य मार्केटों में पहुंचे और वहां आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। सर्वप्रथम संस्था के पदयात्री कोहिनूर मार्केट में पहुंचे। वहां राम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित भजन पूजन और भंडारे में भाग लिया। इसके बाद रीजेंट क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के आयोजन में भाग लिया।
अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव ने रीजेंट मार्केट के स्थापना समारोह का उत्साह ही दोगुना हो गया था। यहां स्थापना समारोह रामभक्ति के रस से सराबोर रहा। राम पूजन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। एसजीटीटीए के बोर्ड डायरेक्टर्स ने इस आयोजन में भी पूरे उत्साह से भाग लिया। इसके बाद बोर्ड डायरेक्टर्स रघुकुल मार्केट में आयोजित भव्य समारोह में शामिल हुए। इसी क्रम में मार्केट विस्तार के अन्य मार्केटों में भी आयोजित कार्यक्रमों में एसजीटीटीए परिवार ने शिरकत की और आज के दिन को रामभक्ति दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, महामंत्री सचिन अग्रवाल, ट्रेजरार सुरेन्द्र जैन, बोर्ड डायरेक्टर सुनील मित्तल, प्रदीप केजरीवाल, हंसराज जैन,संतोष माखरिया, संजय अग्रवाल, प्रदीप खंडेलवाल, मोहन कुमार अरोरा, महेश जैन, नीरज अग्रवाल, नितिन गर्ग, विनोद अग्रवाल, अरविंद वैद्य, सुदर्शन मातलहेलिया, अनिल अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।