पेमेन्ट माँगने पर कपड़ा व्यापारी की टांग तोड़ देने की धमकी! पुलिस शिकायत दर्ज!

Spread the love

लॉकडाउन के बाद दुकान खुलने पर बकाया पेमेन्ट मांगने वाले कपड़ा व्यापारी को दो भाइयों ने जान से मारने की धमकी दी। अब यह मामला पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस ने आरोपो दोनो भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


मिली जानकारी के अनुसार परवट पाटिया बृजभूमि सोसायटी मं रहने वाले अभिषेक कपुरिया और उसके भाई जितेश ने इसी सोसायटी में रहने वाले चंचल राबेचा नाम के व्यापारी से 5.44 लाख रुपए का माल खरीदने के बाद पेमेन्ट नहीं किया।

बताया जा रहा है कि रिंगरोड सोमेश्वर टैक्सटाइल मार्केट में दुर्गा क्रिएशन के नाम से कारोबार करने वाले चंचल राबेचा से अभिषेक और जीतेश वर्ष 2018 में मिले थे।

उन्होंने पहले अपनी फर्म जय गणेश टैक्सटाइल के लिए उधार माल खरीदकर समय पर भुगतान किया। इसके बाद 4 सितंबर 2018 से 14 अगस्त 2019 के दौरान खरीदे 544371 रुपए का पेमेन्ट देने मे आनाकानी करने लगे। इस दौरान कोरोना लॉकडाउन के कारण बाजार बंद हो गया। अब बाजार खुलने पर चंचल ने उनसे फोन पर पेमेन्ट मांगा तो इनकार कर दिया।

दुबारा पेमेन्ट मांगने पर टांग तोड़ दने की धमकी दी और फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया है। इस पर चंचल राबेचा ने सलाबतपुरा पुलिस में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी।

हॉटल एंड रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
लॉकडाउन के बाद हॉटल और रेस्टोरेन्ट खुल तो गए लेकिन अभी तक व्यापार अच्छे से शुरु नही का है।हॉटल एंड रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन ने राज्य सरकार को ज्ञापन देकर कई मांगे रधरखी है। एसोसिएशन का कहना है कि यदि परिस्थित नहीं सुधरी तो अगले डेढ महीने में आधे से ज्यादा हॉटल बंद हो जाएंगें।

हॉटल एंड रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन ने मु्ख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में बताया है कि हॉटल को बंद करने का समय जो कि अभी शाम सात बजे का है उसे बढाकर रात के 11 बजे कर देना चाहिए। सरकार की ओर से रात के 12 बजे से कर्फ्यू के बारे में विचार किया जा रहा है। ऐसे में हॉटल का टाइम एक घंटे पहले बंद कबने का कर दिया जाए। हाल में हॉटल एंड रेस्टोरन्ट उद्योग  बड़े नुकसान के दौर से गुजर रहें हं ऐसे में एक साल तक बिजली के फिक्सड चार्ज से मुक्ति देनी चाहिए।

इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रोपर्टी टैक्स माफ कर देना चाहिए। जो हॉटल और रेस्टोरेन्ट भाडापट्टे पर हैं उनका मनपा दो गुना प्रोपर्टी टैक्स वसूल कर रही है। उसे भी सामान्य दर से वसूल करना चाहिए। सभ िको और उद्योगो को सरकार की ओर से कर में बीस प्रतिशत तक छूट दी जाती है।

हॉटल और रेस्टोरन्ट उद्योग मुश्किल दौर से हजर रहे हैं ऐसे में राज्य सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए।हॉटल एंड रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन का कहना था कि दोपहर के समय लोगो व्यापार धंधे में व्यस्त होने से लंच के समय कम व्यापार हो रहा है और शाम को सात बजे ही बद के नियम के कारण डिनर में भी ग्राहक न। हीं आ पा रहे।