कोरोना के नाम पर हो रही कार्रवाई से नाराज कपड़ा व्यापारी, परेशान करने का आरोप!

Spread the love


कपडा बाजार में मनपा कर्मचारियों द्वारा सोशियल डिस्टैंस का पालन नहीं करने और मास्क नहीं पहनने के नाम पर की जा रही कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों में नाराजगी का माहौल है। सारोली क्षेत्र की एक मार्केट एसोसिसएशन ने इस बारे में मनपा कमिश्नर को ज्ञापन दिया है। 

व्यापारियों ने ज्ञापन में यह आरोप लगाया है कि कोरोना के कारण हमने मार्केट में हर एहतियात की है। सेनेटाइजर, सेनेटाइजर टनल,स्प्रे, टेम्प्रेचर गन सहित हर व्यवस्था मौजूद है। इसके बावजूद बीते 15 दिन से मनपा के कर्मचारी हर दो तीन दिन मे मार्केट मे आते हैं। यदि किसी ने मास्क नहीं पहना हो तो 200 रूपए के स्थान पर पांच हजार रुपए के दंड की धमकी देते हैं।

यह भी आरोप लगाया कि बीते दिनों एक बड़ी दुकान में कुछ नहीं मिला तो ग्लब्स नहीं पहनने पर 20000 रुपए की डिमांड की। फिर पांच हजार रुपए लेकर गए। यदि ग्लबस कुछ घंटो पहनो तो नुकसान हो सकता है और इंफ़ेक्शन का भय और बढ़ जाएगा। हमेशा ग्लब्स पहनना संभव भी नही है। इस प्रकार से कार्रवाई के ख़िलाफ़ कोर्पोरेशन की छबि खराब हो रही है।

एक तो पहले से ही व्यापार नहीं है ऐसे मे मनपा के कर्मी इस तरह से वसूली करेंगे तो व्यापारियों की समस्या और बढ़ जाएगी।उल्लेखनीय है कि कपड़ा बाजार में बीते दिनों कोरोना के मरीज बडी़ तेजी से आने के कारण मनपा ने नई गाइडलाइन दी थी। और कई नियमों का सख्ती से पालन के लिए कहा था। इसके बाद से मनपा कर्मी कपड़ा बाजार में आ रहे हैं। 

व्यापार प्रगति संघ से फ़ाउन्डर संजय जगनानी ने बताया कि व्यापारी पहले से परेशान हैं उन्हें और परेशान करने के बजाय जागृती लाई जाए। दंड लेने से व्यापारी और परेशान होंगे।

सूरत में शनिवार को कोरोना के 295 केस

सूरत में शनिवार को कुल 295 कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज हुए। इसमें सूरत सिटी के 203 हैं और जिले के 92 हैं। इसके साथ ही 16 मरीजों की मौत हो गई। अब तक कोरोना के कारण शहर में कुल शहर में 8310 और जिले में 1686 केस दर्ज हुए हैं। कुल मिलाकर शहर और जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 9996 पर पहुंच गई है। आज कुल 16 लोगों की मौत के साथ कुल 432 लोगों की जान जा चुकी है।

इसमें शहर के 375 और जिले के 57 मरीज हैं। इसके अलावा शहर और जिले में 6391 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस भयावह परिस्थिति को देखते हुए शहर में लोग स्वैच्छिक बंद की ओर बढ़ रहे हैं। सूरत में बीते 16 दिनो मे ही 207 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मतलब कि लॉकडाउन के बाज जबसे व्यापार उद्योग खुलने की छूट दी गई है तब से मरीजों की संख्या के साथ मृतको की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।


शनिवार को सहारा दरवाजा क्षेत्र की ब़ॉम्बे मार्केट एसोसिसएशन क्षेत्र में भी कोरोना के मरीज ज्यादा संख्या में दर्ज होने के कारण 20 से 31 जुलाई तक वहां भी मार्केट एसोसिएशन ने बंद करने का फैसला किया है। कोरोना के कारण अब पूरे सूरत मे फिर ले लॉकडाउन का माहौल बनने लगा है।

शहर के कई क्षेत्रों में लोगो ने कोरोना के भय के कारण स्वैच्छिक बंद करना शुरू कर दिया है। शहर के वराछा, कतारगाम, पूणा, रांदेर आदि क्षेत्रों में लोगो ने दो दिन पहले ही दुकाने स्वैच्छिक बंद कर दी है।
इस बीच महिधरपुरा हीरा बाजार में भी आसपास के गलियों मे से लोगों का आना-जाना बंद करने के लिए मनपा ने पतरा लगा दिया।