मनपा टीम ने मार्केट का किया दौरा
सूरत। शहर के कई क्षेत्र से लोग कपड़ा बाजार में रोजाना आते है। कपड़ा बाजार की संकरी गलिया, वाहन पार्किंग और ट्रैफिक की समस्या के चलते वाहन लाना टालते है। वेसू, अलथान के कपड़ा बाजार से जुड़े लोगों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए बीते दिनों मनपा से फोस्टा द्वारा वेसू वीआईपी रोड, अलथान से टेक्सटाइल मार्केट और रेलवे स्टेशन तक डायरेक्ट सिटी बस सेवा शुरू करने की मांग की थी।
जिससे व्यापारी, स्टाफ, कर्मचारी, श्रमिक वर्ग को सुविधा मिले। संगठन द्वारा की गई लोकहित की मांग को ध्यान में रखते हुए आज शुक्रवार 2 फरवरी को मनपा अधिकारयों द्वारा कपड़ा बाजार में सिटी बस के स्टॉप व टिकट काउंटर के स्थान का सर्वे किया गया। और जल्द ही इस पर कार्य किए जाने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर मनपा के सार्वजनिक परिवहन समिति के अध्यक्ष सोमनाथ मराठे, बीआरटीएस कार्यपालक इंजीनियर एम एन चौधरी व उनकी टीम तथा फोस्टा समन्वय समिति के चेयरमैन जगदीश कोठारी उपस्थित रहे।